SBI Personal Loan 2025: 15 लाख रुपए तक का लोन, जाने आवेदन करने की पूरी जानकारी

SBI Personal Loan : हेल्लो फ्रेंड्स अगर आपको लोन की आवश्यकता है. तो आप एसबीआई पर्सनल लोन 2025 के अंतर्गत आपको 15 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है. जिसके लिए आपको बैंक जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी, घर बैठे ही स्टेट बैंक आफ इंडिया पर्सनल लोन का आवेदन ऑनलाइन कर सकते है.

हम आपको state bank of india Personal Loan लोन लेने के लिए पात्रता, व्याज दर, प्रोसेसिंग फीस, और एसबीआई पर्सनल लोन ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल देने वाले है तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े. तो चलिए जानते है एसबीआई पर्सनल लोन के बारे में-

SBI Personal Loan

स्टेट बैंक आफ इंडिया भारत की टॉप बैंक की लिस्ट में शामिल है. इस बैंक की ब्रांच भारत में लगभग हर जगह मिल जाएगी. अगर आप इस बैंक की ग्राहक है लोन लेना चाहते है तो आपको एसबीआई से 15 लाख तक का पर्सनल लोन प्राप्त हो सकता है. SBI अपने पुराने ग्राहकों को बहुत ही कम व्याज दर पर पर्सनल लोन दे रहा है.

आपको मिनिमम डाक्यूमेंट्स के आधार पर लोन लेने की पूरी प्रक्रिया डिजिटल तरीके से होती है. मोबाइल के माध्यम से सिर्फ 5 मिनट में 15 लाख तक का state bank of india Personal Loan लिया जा सकता है.

SBI Personal Loan Details 2025

भारत का कोई भी नागरिक एसबीआई पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकता है. यहाँ हमने SBI Personal Loan 2025 Full Details In Hindi में दे दी है जिससे आपको लोन के बारे में सभी प्रकार की डिटेल्स मिल जाएगी.

  1. लोन राशी – ₹25,000 से ₹20 लाख तक
  2. ब्याज दर – 9.60% – 15.65% प्रति वर्ष
  3. न्यूनतम मासिक आय – ₹15,000 प्रति माह
  4. प्रोसेसिंग फीस – 3% + जीएसटी
  5. लोन चुकाने की अवधि – 6 महीने से 6 साल तक

SBI 25,000 से 20 लाख तक का लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. पर आपको बताना चाहूंगा कि पर्सनल लोन पर लगने वाली व्याज लोन की राशी पर निर्भर करती है. और भी ऐसे कई मापदंड है जिसके आधार पर तय किया जाता है कि आवेदक को कितना लोन मिल सकता है.

SBI Personal Loan Interest Rate

मुझे पर्सनल लोन पर कितना व्याज देना होगा इसकी जानकारी यहा आपको मिल जाएगी. आपको बता दे व्याज दर आपकी लोन राशि पर निर्भर करती है. वैसे तो एसबीआई पर्सनल लोन 2025 ब्याज दर मिनिमम 11% से लेकर 18 परसेंट तक हो सकती है. अगर आप 1 लाख तक का पर्सनल लोन लेना चाहते है तो आपको 16% से लेकर 18 परसेंट तक की व्याज देनी पड़ सकती है.

कम व्याज पर लोन चाहिए तो ये आपके सिबिल पर निर्भर करता है. अगर आपका सिबिल स्कोर 750 तक है तो 1 लाख से लेकर 5 लाख तक का पर्सनल लोन बहुत ही कम व्याज पर मिल जायेगा.

Read Also:

SBI Personal Loan Eligibility Criteria

एसबीआई पर्सनल लोन पात्रता चेक करें-

  1. आवेदन सिर्फ भारत का नागरिक ही कर सकता है.
  2. लोन लेने वाले व्यक्ति की आयु 18 साल से लेकर 60 साल के बीच होनी चाहिए.
  3. एसबीआई पर्सनल लोन 2024 का लाभ लेने के लिए आवेदक की सैलरी 20000 महीना तक होना जरुरी है.
  4. स्टेट बैंक आफ इंडिया में खाता होना चाहिए.
  5. कम व्याज पर पर्सनल लोन लेने के लिए सिबिल अच्छा होना चाहिए.
  6. किसी प्रकार का कोई पुराना लोन नहीं होना चाहिए.

SBI Personal Loan Processing Fees

SBI Personal Loan 2025 का आवेदन करने के लिए आपको 1 परसेंट प्रोसेसिंग शुल्क देना होगा. ये राशी आपका लोन प्रोसेस करने के लिए ली जाती है जो लोन अप्रूवल मिलने के बाद काट ली जाती है. पर आपको दिए गए लोन का भुगतान पूरा करना होता है. Loan Processing Fees एक बार दिया जाता है.

SBI Personal Loan Apply Documents

  1. आधार कार्ड (Aadhar card)
  2. पैन कार्ड (Pan Card)
  3. एड्रेस प्रूफ
  4. इनकम प्रूफ
  5. मोबाइल नंबर
  6. बैंक की पासबुक

SBI Personal Loan Amount

कभी न कभी पैसो की जरूरत पड़ ही जाती है ऐसे में आप किसी से उधार पैसे लेने की बजाय एसबीआई पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है ये आपके अर्जेंट पैसो की जरूरत को पूरा कर सकता है. state bank of india Personal Loan 2025 के अंतर्गत 20000 रुपये से 15 लाख तक का पर्सनल लोन ओंल्लिने आवेदन करके तुरंत प्राप्त कर सकते है.

SBI Personal Loan Apply Online 2025

  1. एसबीआई पर्सनल लोन अप्लाई करने के लिए एसबीआई योनो एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा.
  2. इसके बाद SBI YoNo Application पर अकाउंट बनाये.
  3. लोन का आवेदन करने के लिए पर्सनल लोन के आप्शन पर क्लिक करें.
  4. अब पेसोनल लोन एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गयी सही डिटेल्स फिल कर दे.
  5. SBI Personal Loan 2025 के एप्लीकेशन फॉर्म में डॉक्यूमेंट भी जोड़ना जरूरी है।
  6. KYC प्रक्रिया को पूरी करने के बाद फॉर्म को सबमिट करना जरूरी है।
  7. आपके सभी डाक्यूमेंट्स का सत्यापन करने के बाद आपके नंबर पर लोन के बारे में जानकारी दी जाएगी.
  8. बैंक को सब कुछ ठीक मिलता है तो Personal Loan का अप्रूवल मिल जायेगा.
  9. और आपके बैंक खाते में लोन की राशि ट्रान्सफर कर दी जाएगी.

FAQ

SBI YONO APP क्या है?

YONO APP SBI की मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से लोन का आवेदन ऑनलाइन तरीके से कर सकते है.

SBI से Personal Loan कितने रुपए तक मिल सकता है?

₹20000 से लेकर ₹500000 तक का आवेदन कर सकते है.

SBI Personal Loan के लिए कहां से अप्लाई करें?

YoNo App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके कही से भी पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते है.

एसबीआई पर्सनल लोन इंटरेस्ट क्या है?

एसबीआई पर्सनल लोन 2025 इंटरेस्ट मिनिमम 11% से लेकर 18 परसेंट तक हो सकती है

क्या मुझे एसबीआई से 20 लाख का पर्सनल लोन मिल सकता है?

जी हाँ आपके डॉक्यूमेंट के आधार पर 5 साल तक के लिए 20 लाख का पर्सनल लोन ले सकते है.

SBI Personal Loan में ईएमआई कैसे कम करें?

पर्सनल लोन लेते बक्त ज्यादा समय का चुनाव करके मासिक किस्तों की राशी को कम किया जा सकता है.

Sbi Personal Loan Calculator क्या है?

एसबीआई पर्सनल लोन कैलकुलेटर आपके लोन के बारे में जानकारी देता है की कितने समय में और कितना पैसा आपको देना होगा.

निष्कर्ष

आशा करता हु ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी, इस आर्टिकल में हमने एसबीआई पर्सनल लोन की पूरी जानकारी विस्तार से बताई है. अगर किसी भी प्रकार की कोई समस्या लोँन लेते बक्त आ रही है तो नजदीकी बैंक में जाकर इसके बारे में जानकारी कर सकते है. आपको बता दे यहाँ दे गयी एसबीआई पर्सनल लोन 2025 व्याज समय समय बदलती है. लोन लेने से पहले इसके बारे में जाने.

Leave a Comment