100 Km Range Electric Scooter: ये है 100 किलोमीटर रेंज वाले EV Scooter, जानें कीमत और टॉप स्पीड

100 Km Range Electric Scooter: भारत में EV गाडियों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. हर कोई इन गाडियों को लेने के बारे में विचार कर रहा है अगर आप बढ़िया बैटरी और ज्यादा रेंज वाली EV Scooter लेना चाहते है तो हम आपको 100 किलोमीटर रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानकारी देने जा रहे है. जो एक बार चार्ज करने पर 100 किलोमीटर रेंज दे तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े यहाँ हमने 100Km Range देने वाली Electric Scooter list तैयार की है.

पिछले कुछ वर्षों में, EV वाहनों ने गाडियों के बाज़ार में तहलका मचा रखा है. सस्ती कीमत पर इलेक्ट्रिक स्कूटर भी आपको मिल जायेगे. अगर आप किसी ब्रांड की तरफ जाना चाहते है तो आप बजाज या हीरो की EV दो पहिया वाहन भी ले सकते है. लोकल के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत फायेदेमद है. एक बार चार्जिंग करने के बाद आपको 100 से 120KM तक की रेंज मिल जाती है.

100 किमी रेंज बाले EV Scooter खरीदने के फायेदे

  1. 100 किमी से ज्यादा की रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको बार-बार चार्जिंग की झंझट से बच सकते है।
  2. अधिक रेंज वाले EV स्कूटर को बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं होती।
  3. एक बार चार्ज करने पर आप 2-3 दिन तक चला सकते हैं.
  4. पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के मुकाबले, EV Scooter चलाना काफी सस्ता है।
  5. इलेक्ट्रिक स्कूटर पर्यावरण के लिए भी बेहतर हैं।

100 किमी से भी ज्यादा रेंज वाले Electric Scooter | 100 Km Range Electric Scooter

Ola S1 Pro

100 Km Range वाले Electric Scooter में पहला नाम Ola S1 Pro का है जो 181KM की रेंज देता है. और इसकी टॉप स्पीड 116 किमी/घंटा देखने को मिलती है. बैटरी कैपेसिटी की बात करें तो 3.97 kWh की बैटरी दी गयी है जो फ़ास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. 100 Km से भी ज्यादा रेंज बाले Ev Ola S1 Pro की कीमत ₹1,39,999 रुपये तक है.

Ether 450X

Ev Scooter Ether 450X लोगो के बीच काफी लोकप्रिय है. ये हल्की और डिजाईन भी अच्छा दिया है. एक बार फुल चार्ज होने पर ये 146Km का रेंज देती है. इसका टॉप स्पीड 90किमी/घंटा देखने को मिलता है. बैटरी कैपेसिटी की बात करें तो इसमें 3.7(kWh) की बैटरी दी गयी है . Ether 450X की कीमत लगभग ₹1,28,000 रुपये है.

TVS iQube ST

जब भी Electric Scooter की बात आती है तो TVS iQube के बारे में हर कोई जानना चाहता है. टीवीएस iQube ST 82KM/H की स्पीड और 110 Km रेंज तक चला सकते है. 3.4 की बैटरी कैपेसिटी के साथ आता है जिसका प्राइस ₹1,25,000 तक हो सकती है.

Bajaj Chetak Premium

प्रीमियम डिजाईन और लुक वाला EV Scooter जब भी बात आती है तो बजाज चेतक का नाम पहले आता है. Bajaj Chetak Ev लोगो की पहली पसंद है. बजाज चेतक की रेंज 120किमी तक देखने को मिलती है. इसको 70 की स्पीड में चला सकते है. इसके 4 मोडल है सबसे कम कीमत वाला Bajaj Chetak Ev ₹1,20,000 रूपये तक मिलता है.

Hero Vida V1 Pro

हीरो कोमप्न्य का ये पहला EV Scooter है जो 100 से भी ज्यादा की रेंज देता है. हीरो Vida V1 प्रो की रेंज की बात करें तो एक बार चार्ज होने के बाद 110 KM तक जा सकते है. इसके इको स्पोर्ट्स मूड से रेंज को कम और ज्यादा कर सकते है. 80 km/h की स्पीड देखने को मिलती है प्राइस की बात करें तो ₹1,45,000 रुपये है.

Okinawa Praisepro Electric Scooter

100 किमी रेंज बाले EV Scooter में ओकिनावा प्रेज प्रो को ₹1,07,000 रुपये में खरीद सकते है. इसमें 3.3 बैटरी कैपेसिटी देखने को मिलती है. इसको चार्ज करने के बाद 111 km तक चलाया जा सकता है. ये हल्की और स्पोर्ट्स लुक में डिजाईन की गयी है.

Read More : New Yamaha R15 Bike : 155CC इंजन और 55 kmpl का माइलेज साथ लॉन्च हुई यामाहा की नयी R15 Bike

कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए सही है?

ये आपके बजट पर निर्भर करता है यहाँ हमने किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताया है. ये सभी EV स्कूटर 100 से ज्यादा का रेंज देते है. अगर आप रोजाना 80 KM का सफ़र करते है तो आपके लिए Electric Scooter सबसे अच्छा बिकल्प है. 100 से 150 Km रेंज वाले Ev की कीमत 1 लाख से ऊपर देखने को मिलती है.

अगर आप कम पैसो में अच्छा ई-स्कूटर लेना चाहते है तो Ola S1 Pro, Ather 450X, TVS iQube या फिर Bajaj Chetak इनमे से किसी एक को चुन सकते है.

100 Km Range बाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी लाइफ और परफॉरमेंस

बैटरी लाइफ

इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी की लाइफ आमतौर पर 3-5 साल की होती है, ई-स्कूटर में लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल होता है. जो बेहद हल्की और तेज चार्जिंग के लिए जानी जाती है। बैटरी की लाइफ चार्जिंग सर्किल पर निर्भर करती है.

परफॉरमेंस

100 Km Range Electric Scooter परफॉरमेंस की बात करें तो एक इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की परफॉरमेंस उसकी बैटरी कैपेसिटी, मोटर पावर, और वजन पर निर्भर करती है। हाई-वोल्टेज बैटरी और ब्रशलेस DC मोटर वाली स्कूटर्स बेहतर एक्सीलरेशन और टॉप स्पीड देती हैं।

Leave a Comment