अगर आपको अर्जेंट लोन की जरुरत है तो हीरो फिनकॉर्प ऐप के माध्यम से घर बैठे 5 लाख तक पर्सनल लोन ले सकते है. जिसके लिए आपको Hero FinCorp App को अपने मोबाइल में इंस्टाल करके पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना होगा. Hero FinCorp App से Personal Loan कैसे ले
Hero Fincorp Personal Loan : आज के डिजिटल युग में कई लोन एप “Loan App” है जो घर बैठे लोन देते है. जिसके लिए आपको किसी भी बैंक जाने की जरुरत भी नहीं होती है बस मोबाइल से 5 लाख तक का पर्सनल लोन अपने पर्सनल डाक्यूमेंट्स के आधार पर लिया जा सकता है. 2025 में पर्सनल लोन कैसे ले इसके बारे में सोच रहे है तो Hero FinCorp एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
अपने व्यक्तिगत खर्चों को पूरा करने के लिए तुरंत लोन की आवश्यकता है. जिसके लिए आप बैंक या फिर अपने किसी दोस्त से पैसो की व्यवस्था करने की बात करे रहे है पर कही से भी कोई जबाब नहीं मिल रहा तो आपको घबराने की कोई बात नहीं है. अर्जेंट पैसो की जरुरत है तो Hero FinCorp App से 5 लाख तक का पर्सनल लोन कम डाक्यूमेंट्स के आधार पर मिल जाता है.
इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे कि Hero Fincorp App Personal Loan कैसे ले, व्याज, पात्रता, और लोन लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज़ की आवश्यकता होती है,
हीरो फिनकॉर्प ऐप क्या है?
Hero FinCorp App Instant Loan देने वाला मोबाइल एप्लीकेशन है. जिसको पहले सिम्पलीकैश “SimplyCash” के नाम से जाना जाता था. अगर आपको इंस्टेंट पर्सनल लोन “Instant Personal Loan” की आवश्यकता है तो 5 लाख तक का लोन बिना किसी परेशानी के सीधे अपने बैंक खाते में पैसे प्राप्त कर सकते हैं।
यह लोन ऐप RBI Approved है. इस ऐप के माध्यम से अब तक लाखो लोग पर्सनल लोन ले चुके है. अगर आपको भी पर्सनल लोन चाहिए तो आपको Hero FinCorp Personal Loan Online Apply करके 50000 से 5 लाख तक पर्सनल लोन आसानी से ले सकते हैं।
Hero Fincorp App से Personal Loan कैसे ले
जिन लोगो को अर्जेंट पैसो की जरुरत हो वो इस ऐप पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करके पैसो की जरुरत को पूरा कर सकता है. Hero Fincorp Loan App से पर्सनल लोन लेने के लिए फिजिकल डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं होती है. डिजिटल डॉक्यूमेंट की सहायता से लोन मिल जाता है.
सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड की ऑनलाइन डिटेल्स देकर 5 लाख तक का पर्सनल लोन बिना किसी गारंटर के ले सकते है. ये एप सबसे तेज लोन प्रदान करता है. कुछ ही समय में डाक्यूमेंट्स वेरीफाई होने के बाद लोन अप्रूवल की जानकारी आपके मोबाइल में दे जाती है. और सिर्फ 2 मिनट में लोन का पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिया जाता है.
Read Also : SBI Personal Loan 2025: 15 लाख रुपए तक का लोन, जाने आवेदन करने की पूरी जानकारी
हीरो फिनकॉर्प ऐप से पर्सनल लोन लेने के फायदे
- हीरो फिनकॉर्प लोन अप्लाई करना बहुत ही सरल और आसान है.
- हीरो फिनकॉर्प ऐप के माध्यम से तुरंत लोन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है.
- पर्सनल लोन मोबाइल पर मिल जाता है जिसके लिए आपको बैंक नहीं जाना पड़ता.
- क्रेडिट स्कोर अच्छा होने पर तुरंत लोन को मंजूर कर देता है.
- अपनी सुविधानुसार EMI (मासिक किस्त) का चयन करके समय पर लोन चुका सकते हैं।
- हीरो फिनकॉर्प पर्सनल लोन की व्याज दर काफी कम है.
- पर्सनल लोन आवेदन करने के लिए किसी भी गारंटर की जरुरत नहीं होती है.
Hero Fincorp Personal Loan Documents, Eligibility And Interest Rate
हीरो फिनकॉर्प पर्सनल लोन के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स (Documents)
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- वेतन की स्लिप
- 6 माह की बैंक की स्टेटमेंट
- एड्रेस प्रूफ
- ई मेल आईडी
- मोबाइल नंबर
Hero Fincorp App Personal Loan के लिए पात्रता (Eligibility)
- लोन लेने वाला व्यक्ति भारतीय होना चाहिये.
- कम से कम आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
- कमाने का साधन होना चाहिए।
- मासिक आय 200000 से अधिक होनी चाहिए।
- बैंक अकाउंट होना चाहिए.
- आधार से पैन कार्ड लिंक होना चाहिए.
हीरो पर्सनल लोन की व्याज दर (Interest Rate)
हीरो फिनकॉर्प एप पर्सनल लोन पर 14% से 21% तक का सालाना व्याज देना पड़ सकता है. कम व्याज पर पर्सनल लोन आवेदक के सिविल पर निर्भर करता है. अगर आपका सिबिल 750 से अधिक है तो ये अच्छा सिबिल माना जाता है. सिबिल के आधार पर Hero Fincorp App से तुरंत लोन मिल जाता है.
Hero Fincorp App Personal Loan Details In Hindi
पर्सनल लोन देने वाली एप | Hero Fincorp App Personal Loan |
लोन राशी | 20000 से 5 लाख तक |
व्याज दर | 14% से 21% |
सिबिल स्कोर | 750 से अधिक |
आवेदन का तरीका | Online |
लोन चुकाने का समय | 12 महीने से 60 महीने तक |
Hero Fincorp Personal Loan के लाभ
- 20000 से 5 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन तुरंत प्राप्त कर सकतें है.
- पर्सनल लोन चुकाने के लिए 1 साल से लेकर 5 साल तक का समय मिलता है.
- Hero Fincorp App से लोन प्राप्त करने के लिए किसी भी प्रकार की चीज को गिरवी नहीं रखना पड़ता है.
- डिजिटल डॉक्यूमेंट के जरिए पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।
- 24 से 48 घंटे के अंदर लोन का पैसा अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिया जाता है.
- मोबाइल के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है
क्या हीरो फिनकॉर्प से लोन लेना सुरक्षित है?
अगर आप हीरो फिनकॉर्प से लोन लेने से पहले ये सोच रहे कि हीरो फिनकॉर्प से लोन लेना सुरक्षित है क्या तो आपको बता दे हीरो फिनकॉर्प को RBI ने अप्रूवल दिया है. हीरो फिनकॉर्प ऐप RBI की सभी गाइड लाइन को फॉलो करता है. अभी तक इसके बारे में किसी ने भी कोई गलत रिव्यु नहीं दिया है. गूगल प्ले स्टोर पर कोई भी लोन एप्लीकेशन लिस्ट में शो नहीं होती जो RBI Approved Loan App है बही गूगल प्ले स्टोर में दिखाई देती है.
हीरो फिनकॉर्प पर्सनल लोन असली है या नकली?
भारत में कई लोन ऐप है जो तुरंत लोन देने का काम करती है. परन्तु साबधान हो जाएये तुरंत लोन लेना आपके लिए परेसानी भी बन सकता है. बहुत से लोग जल्दबाजी में बिना लोन एप्लीकेशन के बारे में जानना पसंद नहीं करते है. जिसके कारण उनको अधिक से भी अधिक व्याज चुकाना पड़ता है. और कई Ford loan App तो आपके पर्सनल डिटेल्स को बेच देती है. पर हीरो फिनकॉर्प ऐप एक भरोसेमंद लोन ऐप है.
ये आपकी पर्सनल डिटेल्स को किसी से भी शेयर नहीं करता है. बिना किसी संकोच के आप Hero Fincorp से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते है. तत्काल लोन चाहिए तो सिर्फ हीरो फिनकॉर्प पर्सनल लोन “Hero Fincorp Personal Loan” ले.
Hero Fincorp App Personal Loan Online Apply-हीरो फिनकॉर्प एप से पर्सनल लोन के लिए आवेदन
आसान तरीके से हीरो फिनकॉर्प एप पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है जिसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
- हीरो फिनकॉर्प एप से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाना होगा।
- फिर “Hero Fincorp App” को सर्च करना होगा।
- हीरो फिनकॉर्प एप को इंस्टॉल कर लेने के बाद एप को ओपन कर लेना है.
- Hero Fincorp Mobile App को अपने नंबर से वेरीफाई करना होगा।
- वेरीफाई करने के लिए अपना मोबाइल नंबर डाले अब आपके पास OTP आएगा.
- OTP से आपका Hero Fincorp App Account वेरीफाई हो जायेगा.
- अब पर्सनल लोन की राशि तय करने का एक ऑप्शन आएगा।
- कितना पर्सनल लोन लेना है ऑप्शन में अपनी राशि को तय कर लेना होगा।
- आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी आपको वह सभी जानकारी दर्ज कर देनी होगी।
- केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आधार और पैन कार्ड डिटेल्स भी देनी होगी.
- लोन राशी प्राप्त करने के लिए बैंक अकाउंट की डिटेल्स के साथ डिजिटल सिग्नेचर को सबमिट कर देना होगा।
- सबमिट करने के कुछ समय बाद आपके मोबाइल पर SMS के माध्यम से लोन अप्रूवल के बारे में जानकारी दे दी जाती है.
- लोन अप्रूवल मिल जाने के बाद लोन अमाउंट को बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है.
निष्कर्ष
हीरो फिनकॉर्प एप पर्सनल लोन से जुडी जानकारी यहाँ दे दी गयी है. पर आपको बता दे पर्सनल लोन पर लगने वाला व्याज आवेदक के सिबिल पर निर्भर करता है. पर्सनल लोन देने से पहले आपको कितना लोन लेना है और चुकाने के लिए आपको कितना समय चाहिए और हर महीने कितना EMI का पैसा देना है. इसकी जानकारी personal loan calculator से प्राप्त कर सकते है.
FAQ
हीरो फिनकॉर्प का मालिक कौन है?
अभिमन्यु मुंजाल
क्या हीरो फिनकॉर्प एक अच्छी कंपनी है?
जी हाँ, अगर आप पर्सनल लोन की सुविधा जल्दी चाहते है तो 2025 में हीरो फिनकॉर्प एक अच्छा विकल्प है. रेटिंग के मामले में इसको अब तक 5 से 4.5 की रेटिंग मिल चुकी है.
हीरो फिनकॉर्प ऑफिस का एड्रेस क्या है?
हीरो फिनकॉर्प लिमिटेड का एड्रेस 34, कम्युनिटी सेंटर, बसंत लोक वसंत विहार नई दिल्ली DL IN 110057
हीरो फिनकॉर्प का फुल फॉर्म क्या है?
हीरो होंडा फिनलीज लिमिटेड