यामाहा ने अपनी नयी बाइक R15 कुछ बदलाव के साथ भारतीय बाज़ार में लोच कर दिया है. New Yamaha R15 Bike में 155CC इंजन के साथ आपको 55 kmpl का माइलेज मिलेगा. कंपनी में इस नयी स्पोर्ट बाइक में कार्बन फाइबर पैटर्न का इस्तेमाल करते हुए इसके लुक को पूरी तरह से बदल दिया है. नयी Modal की Yamaha R15 बाइक का लुक पूरी तरह से रेसिंग बाइक जैसा कर दिया गया है.
Yamaha R15 Bike डिजाईन
इसके डिजाईन के बारे में बाते करें तो पुरानी Yamaha R15 के लुक से बहुत अलग देखने को मिलती है. कलर और डिजाईन को अच्छा कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है. New Yamaha R15 Bike के ज्यादातर हिस्सों में कार्बन फाइबर पैटर्न का इस्तेमाल बाइक को अच्छा लुक देने के लिए किया गया है.
साइड्स फेयरिंग, फ्रंट काउल, और रियर साइड पैनल्स के फ्लैंक में पूरी तरह से कार्बन फाइबर पैटर्न का उपयोग किया गाया है. Yamaha R15 Bike के रियर और फ्रंट व्हील में भी ब्लू एसेंट्स दिए गए हैं.
155CC इंजन और 55 kmpl का माइलेज की New Yamaha R15 Bike
Yamaha R15 Bike इंजन डिटेल्स
यामाहा की R15 Bike में दमदार 155 cc का इंजन देखने को मिलता है. जो 18.4 bhp की पावर और 14.2 Nm की टॉर्क जनरेट करता है। यमः कंपनी का दावा है कि R15 बाइक 55 kmpl की माइलेज देती है. स्मूथ क्लिच के साथ ब्रेकिंग सिस्टम पर भी कंपनी के बिशेष ध्यान दिया है. ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और इनकमिंग कॉल अलर्ट जैसे एडवांस फीचर्स भी देखने को मिलते है.
Read More : 100 Km Range Electric Scooter: ये है 100 किलोमीटर रेंज वाले EV Scooter, जानें कीमत और टॉप स्पीड
Yamaha R15 Bike फीचर्स डिटेल्स
170mm का ग्राउंड क्लीयरेंस और इसकी सीट की ऊंचाई 815mm तक दी गयी है इसके व्हीलबेस के बात करें तो 1325mm का है. New Yamaha R15 Bike में एडवांस फीचर्स जैसे – बाई-फंक्शनल हेडलाइट, फुल्ली डिजिटल LCD मीटर कंसोल,,एलईडी पोजीशन लाइट, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, यामाहा वाई-कनेक्ट ऐप देखने को मिलते है.
Yamaha R15 Bike V4 की कीमत
Yamaha R15 Bike V4 price की बात करें तो इसका एक्स शोरूम कीमत 1.82 लाख रुपये रखा गया है. बाइक की कीमत स्टेट और सिटी के हिसाब से अलग हो सकती है. इस बाइक को बहुत ही कम डाउनपेमेंट में घर ले जा सकते है. इसके साथ आपको बाइक फाइनेंस की सुबिधा भी मिलती है.
Yamaha R15 Bike डाउनपेमेंट और लोन स्कीम
एक्स शोरूम कीमत के अलावा भी कई टैक्स के साथ Yamaha R15 Bike की कीमत 2 लाख से ऊपर हो सकती है. इसके बाइक का इंश्योरेंस, RTO Tax, बाइक एक्सेसरीज भी शामिल हो सकता है. इसके डाउनपेमेंट की बात करें तो 20 हजार रुपये देकर खरीद सकते है. और बाकि पेमेंट को फाइनेंस करा सकते है.
अगर आप Yamaha R15 Bike finance पर लेना चाहते है तो बाइक लोन स्कीम की जानकारी के लिए नजदीकी यामाह के डीलरशिप पर जाना होगा।
Yamaha R15 बाइक एक्सेसरीज
Yamaha R15 बाइक एक्सेसरीज की बात करें तो इस बाइक के साथ एक हेलमेट, शीट कवर, और सर्विस कार्ड भी दिया जाता है. जिस डीलरशिप से आप Yamaha R15 Bike खरीदते है. वही पर आपको सर्विस की सुबिधा भी मिलती है.