Hero Xtreme 250R Sports Bike: आ ज के युवाओ को सपोर्ट बाइक बहुत पसंद आती है और भारतीय बाज़ार में Sports Bike की डिमांड तेजी से बढती जा रही है. लोगो की पसंद को देखते हुए हीरो जल्द ही अपनी नयी सपोर्ट बाइक Hero Xtreme 250R लॉच करने जा रही है जो यामाहा और केटीएम जैसी बाइक को टक्कर देगी. हीरो की इस बाइक में 250 cc इंजन देखने को मिल सकते है, जो कुछ ही सेकंड में 150 से 200 तक की स्पीड पकड़ लेती है.
Hero Xtreme 250R की कीमत की बात करें तो अभी तक इसके बारे में कोई अपडेट नहीं आया है. पर इस बाइक में आपको कई स्मार्ट फीचर देखने को मिल सकते है. तो चलिए जानते है New Hero Xtreme 250R Sports Bike के बारे में-
Yamaha और KTM को टक्कर देने जल्द ही भारतीय बाज़ार में Launch होगी Hero Xtreme 250R
Hero Xtreme 250R Bike के फीचर्स
इस बाइक में कई स्मार्ट फीचर देखने को मिलेगे, जो और किसी स्पोर्ट्स बाइक में देखने नहीं मिल सकते है. हीरो कंपनी में इस बाइक को मजबूत कार्बन फाइबर से डिजाईन किया है. कार्बन फाइबर बॉडी के साथ कलर कॉम्बिनेशन भी अच्छा दिया गया है, जो देखने में अच्छा लुक देती है.
Hero Xtreme 250R sports Bike के नए स्मार्ट फीचर की बाते करें तो इसमें डिजिटल स्पीडो मीटर, Digital Instrument Cluster, Digital Odometer, USB चार्जिंग पोर्ट, LED Lighting, आरामदायक शीत जैसे फीचर्स देखने को मिलेगे.

Hero Xtreme 250R Bike का इंजन
इस बीके में 250 cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड गोल्ड इंजन देखने को मिल सकता है. जो 30 Ps की पावर और 25 Nm का टॉर्क पैदा करती है. बाइक को स्टार्ट करने के बाद इंजन से कोई भी साउंड सुनाई नहीं देता है. Hero Xtreme 250R के प्रीमियम इंजन की वजह से दमदार परफॉर्मेंस और धाकड़ माइलेज मिलता है.
Hero Xtreme 250R Bike की कीमत
Hero Xtreme 250R Sports Bike के price की बात करें तो भारतीय बाज़ार में इस बाइक की कीमत लगभग 1.80 लाख बताई जा रही। Yamaha और KTM को टक्कर देने 250cc के तगड़े इंजन के साथ जल्द ही लॉन्च होगी. Hero Xtreme 250R सपोर्ट बाइक की कीमत और स्पोर्ट्स बाइक की कीमत के लगभग हो सकती है.
Hero Xtreme 250R Bike Launch Date
हीरो मोटर्स में Hero Xtreme 250R Sports Bike को जल्द ही लॉच करने की कोई घोषणा नहीं की है. हमारा अनुमान है ये बाइक अक्टूबर के लास्ट तक हीरो शोरूम में देखने को मिल सकती है. अगर Hero Xtreme 250R खरीदने के बारे में सोच रहे है तो इसके लॉच डेट का कुछ समय इन्तजार करना होगा.
Read More :
- New Yamaha R15 Bike : 155CC इंजन और 55 kmpl का माइलेज साथ लॉन्च हुई यामाहा की नयी R15 Bike
- !!! रेसिंग का बाप !!! 310cc का दमदार इंजन वाली TVS Apache RTR 310, मात्र ₹18000 देकर घर ले जाए
- नए फीचर्स और दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुई Mahindra New Car Marazzo MUV कार [2025]
- दमदार लोगो की पहली पसंद Royal Enfield Shotgun 650, सिर्फ ₹22000 में घर ले जाएं, जानिए आसान EMI प्लान और फीचर्स के बारे में