महिंद्रा ऑटोमोबाइल कंपनी ने अपनी नयी Mahindra Marazzo MUV कार को दमदार इंजन और जबरदस्त माइलेज के साथ Launch कर दिया है. इस MUV 7-सीटर कार को इस तरह डिजाईन किया गया है जो लोगो के बजट में फिट हो जाती है. कम बजट और शानदार मायलेज वाली car लेना चाहते है तो ये आपके लिए परफेक्ट MUV है. इस MUV में आपको जबरदस्त स्पेस के साथ दमदार इंजन देखने को मिलता है. बात करें इसके फीचर्स की तो New Mahindra Marazzo MUV को कई एडवांस फीचर्स से लेश है. Mahindra ने अपनी Marazzo MUV को अब और भी बेहतर डिजाइन, अपग्रेडेड फीचर्स और BS6 फेज-2 कम्प्लायंट इंजन के साथ बाजार में उतारा है। इस नए अवतार में कार को ज्यादा माइलेज देने वाला और कम मेंटेनेंस वाला वाहन बनाने पर ज़ोर दिया गया है। तो चलिए जानते है इसके इंजन,फीचर्स और कीमत के बारे में
जबरदस्त मायलेज के साथ Launch हुई New Mahindra Marazzo MUV कार, जाने कीमत

Mahindra Marazzo MUV कार के फीचर्स
महिंद्रा की नयी SUV में कई स्टाइलिश फीचर्स देखने को मिलेगे जो आपको इस कार का दीवाना बना देगी. Mahindra Marazzo MUV कार फीचर्स की बात करने तो इसमें आपको 8 इंच का Touch Screen Information System, Electrically Adjustable ORVMs, Cruise Control, Damage Control, Rear Parking Sensor 360 Degree, Parking Camera साथ 17 इंच का एलॉय व्हील्स, LED DRL, जैसे फीचर्स देखने को मिलेगे.
Mahindra की Marazzo MUV के सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी के मामले में भी Mahindra ने कोई समझौता नहीं किया है। इस कार को Global NCAP से 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिल चुकी है. इस कार के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो Dual airbags, ABS with EBD, Rear parking sensors, Cornering lamps, ISOFIX child seat mounts, Speed sensing door lock, Rear camera जैसे एडवांस फीचर्स देखने को मिलते है.
Mahindra Marazzo MUV कार का इंजन
कम्पनी के मुताबिक इस 7 सीटर car में 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया जायेगा. इसके साथ स्मार्ट ड्राइविंग के लिए 6 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स भी दिए गए है. Mahindra Marazzo MUV कार के इंजन की बात करें तो इसमें टर्बो चार्ज इंजन दिया गया है जो 120.9 bhp पावर निकलता है. इसके इंजन को इस तरह डिजाईन किया गया है जो जबरदस्त मायलेज निकालने में मदद करेगा.
Mahindra Marazzo MUV कार का मायलेज
जो कार अच्छा मायलेज देती है वो लोगो के पहली पसंद बनती है. महिंदा ने लोगो के बजट के देखते हुए इस car के डिज़ाइन और स्मार्ट फीचर्स पर विशेष ध्यान दिया है. Mahindra Marazzo MUV कार के मायलेज की बात करें तो आपको इस कार में 17.3 kmpl का तगड़ा माइलेज देखने को मिलेगा.
Marazzo का एक्सटीरियर डिजाइन
New Mahindra Marazzo का एक्सटीरियर अब और भी स्टाइलिश और बोल्ड बन गया है. जो दिखने में दमदार लगती है. इसके लुक्स इतने आकर्षक हैं कि यह रोड पर मौजूद दूसरी MPV कारों से अलग नजर आती है।
- शार्क-इंस्पायर्ड फ्रंट ग्रिल
- नई हेडलाइट्स और DRLs
- Alloy wheels का स्पोर्टी डिज़ाइन
- फॉग लैंप्स के साथ क्रोम हाइलाइट्स
- बड़ी विंडोज़ और रूफ-माउंटेड एंटेना
भौकाली लुक लग्जरी इंटीरियर और एडवांस्ड फीचर्स के साथ Launch हुई New Toyota Fortuner 2.0
Mahindra Marazzo MUV कार कीमत
इस cकार की कीमत की बात करें तो यह कार Toyota Innova Crysta और Maruti Ertiga जैसी MPV सेगमेंट की गाड़ियों को सीधी टक्कर देगी. Mahindra Marazzo की MUV Car के कार की कीमत मार्केट में लगभग 14.10 लाख बताई जा रही। लोगों का दिल जीतने आई Mahindra Marazzo की MUV Car, मिलेगा जबरदस्त परफॉर्मेंस और दमदार इंजन, हो जल्द होगी लांच