155CC इंजन और 55 kmpl का माइलेज साथ लॉन्च हुई New Yamaha R15 Bike

New Yamaha R15 Bike : अगर आप नयी मोटरसाइकिल खरीदने के के बारे में सोच रहे है तो यामाहा ने R15 Bike को नए अपडेट के साथ लांच कर दिया है. Yamaha R15 में 155CC का इंजन और 55 kmpl का माइलेज देखने को मिलेगा. और इसकी कीमत की बात करें 10000 का डाउन पेमेंट देकर इस बाइक को घर ले जा सकते है.

Yamaha R15 मोटरसाइकिल में कार्बन फाइबर पैटर्न का इस्तेमाल करते हुए इसके लुक को पूरी तरह से बदल दिया है. लम्बे सफ़र के लिए आरामदायक सीट, जबरदस्त और तगडे फीचर्स देखने को मिलेगे. इस बाइक पर बैंक EMI की सुविधा भी दे रही है. अगर बजट नहीं है तो बैंक से गाड़ी फाइनेंस भी करा सकते है. चलिए जानते है इसके सभी फीचर्स तथा परफॉर्मेंस के बारे में।

Yamaha R15 Bike Engine

R15 के इंजन की बात करें तो यह मोटरसाइकिल काफी कमाल का तगड़ा और जबरदस्त क्वालिटी का इंजन देखने को मिलता है. इसमें 155cc का दमदार इंजन दिया गया है. जो 18.4 bhp की पावर जनरेट करता है. जो पावरफुल परफॉरमेंस देता है. इसके 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स भी देये गए है. बाइक इस इंजन को ठंडा रखने के लिए कुलिंग सिस्टम का उपयोग किया गया है. क्लिच और ब्रेकिंग सिस्टम इसके इंजन पर ज्यादा लोड नहीं पड़ने देते है

New Yamaha R15 Bike
New Yamaha R15 Bike

Yamaha और KTM को टक्कर देने, 250cc के तगड़े इंजन के साथ जल्द ही लॉन्च होगी Hero Xtreme 250R Sports Bike

Yamaha R15 Bike Mileage

Yamaha R15 मोटरसाइकिल की माइलेज के बारे में बात करें तो इसमें आपको 55 kmpl का माइलेज देखने को मिलेगा. इस बाइक का तगड़ा परफॉरमेंस बाइक को अच्छा माइलेज निकालने में मदद करता है. अगर आप R15 को लम्बे सफ़र पर ले जाते है तो इस गाड़ी के माइलेज में अंतर देखने को जरुर मिलेगा. बिना किसी दिक्कत के इस बाइक से लम्बी दुरी तय कर सकते है.

Yamaha R15 Bike Features 

170mm का ग्राउंड क्लीयरेंस और इसकी सीट की ऊंचाई 815mm तक दी गयी है इसके व्हीलबेस के बात करें तो 1325mm का है. New Yamaha R15 Bike में एडवांस फीचर्स जैसे – बाई-फंक्शनल हेडलाइट, फुल्ली डिजिटल LCD मीटर कंसोल,,एलईडी पोजीशन लाइट, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, यामाहा वाई-कनेक्ट ऐप देखने को मिलते है.

Yamaha R15 Bike Price

Yamaha R15 Bike V4 price की बात करें तो इसका एक्स शोरूम कीमत 1.82 लाख रुपये रखा गया है. बाइक की कीमत स्टेट और सिटी के हिसाब से अलग हो सकती है. इस बाइक को बहुत ही कम डाउनपेमेंट में घर ले जा सकते है. इसके साथ आपको बाइक फाइनेंस की सुबिधा भी मिलती है.

एक्स शोरूम कीमत के अलावा भी कई टैक्स के साथ Yamaha R15 Bike की कीमत 2 लाख से ऊपर हो सकती है. इसके बाइक का इंश्योरेंस, RTO Tax, बाइक एक्सेसरीज भी शामिल हो सकता है. इसके डाउनपेमेंट की बात करें तो 20 हजार रुपये देकर खरीद सकते है. और बाकि पेमेंट को फाइनेंस करा सकते है.

Conclusion

Yamaha R15 को कम कीमत पर लेने के लिए सिर्फ 11000 की डाउनपेमेंट राशी देनी होगी और बाकि बैंक से फाइनेंस कर सकते है. अगर आप Yamaha R15 Bike finance पर लेना चाहते है तो बाइक लोन स्कीम की जानकारी के लिए नजदीकी यामाह के डीलरशिप पर जाना होगा। उम्मीद करता हूं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा. तो इस आर्टिकल को लोगो के साथ शेयर करें.

Leave a Comment