New TVS Apache RR 310 : भारतीय बाज़ार में TVS Apache ने अपनी पकड़ बना के रखी है. TVS कंपनी ने स्पोर्ट्स बीके सेगमेंट में TVS Apache को लोच किया था. जिसको लोगो के बहुत पसंद किया, लोगो की इस पसंद को देखते हुए TVS Apache का नया मोडल New TVS Apache RR 310 को लॉच कर दिया है. इसका डिज़ाइन पहले से भी ज्यादा खतरनाक दिया है. जो Bajaj Pulsar को टक्कर दे सकता है.
इस बाइक का डिज़ाइन और इंजन की बात करें तो और sports Bike के मुकाबले तगड़ा देखने को मिलता है. टीवीएस मोटर कंपनी ने नई अपाचे आरआर 310 के इंजन में बदलाव किये है, जो इसकी परफॉर्मेंस और mileage को और भी तगड़ा बनाती है. New TVS Apache RR 310 के फीचर और कीमत की बात करें
New Bajaj Pulsar को लगेगा झटका, लॉच हुयी New TVS Apache RR 310 बाइक
2025 में हर बाइक कंपनी अपनी ज्यादा बिकने वाली गाडियों में नए नए बदलाव करके लॉच कर रही है. बजाज पल्सर और TVS Apache का एक दुसरे से हमेशा मुकाबला रहा है. लेकिन TVS Apache के नए अवतार के देखकर आप भी Bajaj Pulsar खरीदने वाले लोगो के बाच में तहलका मचा हुआ है. New TVS Apache RR 310 बाइक को जबरदस्त लुक और तगडे इंजन के साथ पेश किय गया है- तो चलिए जानते है- TVS Apache RR 310 बाइक के इंजन और फीचर्स के बारे में

TVS Apache RR 310 Bike के फीचर्स
इस बाइक के फीचर्स के बात करें तो ये पूरी तरह से स्पोर्ट्स लुक में रिडिजाइन की गयी है. इसके आपको डिजिटल मीटर, USB चार्जिंग पोर्ट, LED हेड लाइट, डिस्क ब्रेक एन्टी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम जैसे कई फीचर देखने को मिलेगे. इस बाइक को कंपनी ने कलर कॉम्बिनेशन पर विशेष ध्यान दिया है.
Read More : 100 Km Range Electric Scooter: ये है 100 किलोमीटर रेंज वाले EV Scooter, जानें कीमत और टॉप स्पीड
TVS Apache RR 310 बाइक का इंजन
TVS Apache RR 310 के इंजन की बात करें तो इसमें 312.2 सीसी का नया रिवर्स इनक्लाइंड डीओएचली इंजन दिया गया है. जो कुछ ही सेकंड में 150 की स्पीड पकड़ लेती है. New TVS Apache RR 310 पुराने मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर परफॉर्म देती है. इसके इंजन को इस तरह डिज़ाइन किया है जिसमे किसी भी तरह का कोई नॉइज़ या फिर वाइब्रेशन देखने को नहीं मिलता है.
TVS Apache RR 310 बाइक का माइलेज
पेट्रोल के बढ़ते हुए दाम को देखते हुए कंपनी ने दावा किया है कि ये sports बाइक कम से कम पेट्रोल की खपत करती है और अच्छा परफॉर्मेंस और mileage देती है. 1 लीटर पेट्रोल में 50 से 55KM तक की दुरी तय कर सकती है.
TVS Apache RR 310 बाइक कीमत
TVS Apache RR 310 स्पोर्ट बाइक की कीमत की बात करें तो इस बाइक की कीमत भारतीय बाज़ार में लगभग 2.72 लाख बताई जा रही। अगर आपने ये बीके खरीद ली है या फिर लेना चाहते है तो आप अपना सिटी और TVS Apache RR 310 price के बारे में कमेंट करने बताये.
Read More : Yamaha और KTM को टक्कर देने, 250cc के तगड़े इंजन के साथ जल्द ही लॉन्च होगी Hero Xtreme 250R सपोर्ट बाइक