Aadhar Card se Bank Balance Check [2025]: आधार कार्ड नंबर से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?

Aadhar Card se Bank Balance Check 2025 में: नमस्ते दोस्तों! आज हम आपको बताएंगे कि आप घर बैठे अपने आधार कार्ड नंबर से बैंक बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं। वैसे 2025 में आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करने के कई तरीके है. यहाँ हम आपको आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक करने का सरल और आसान तरीका बताने जा रहे है. आज के समय में लगभग हर व्यक्ति का बैंक अकाउंट होता है।

लेकिन कई बार हमें अपना बैंक बैलेंस चेक करने के लिए बैंक, एटीएम जाना पड़ता है। इससे समय और मेहनत दोनों लगते हैं। क्या आप जानते हैं कि आधार कार्ड के जरिए आप बिना बैंक जाए अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं? इसके लिए सबसे जरूरी है कि आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक होना चाहिए। अगर आपका आधार आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ है, तो आप यह काम बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। जिसके लिए आपको कही जाने की भी जरुरत नहीं है.

Aadhar Card Se Bank Balance Check करें

यहा हमने बैंक बैलेंस चेक करने करने के दो आसान तरीको के बारे में बताया है जिसके लिए आपको सिर्फ *99# या बैंक द्वारा दिए गए खास नंबर पर कॉल करना होगा। इसके बाद आपको अपने आधार नंबर की आखिरी 4 डिजिट दर्ज करनी होगी। इसके बाद आपके बैंक खाते का बैलेंस आपके फोन पर दिख जाएगा।

इसके अलावा, आप UPI APPS जैसे Google Pay, PhonePe, या Paytm के जरिए भी अपने बैंक खाते की जानकारी चेक कर सकते हैं। इन ऐप्स में लॉग इन करने के बाद “Check Balance” का ऑप्शन चुनें और अपना UPI पिन डालें। इस तरीके से आप अपने समय की बचत करते हुए कहीं से भी आसानी से अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

Read Also:

बिना इंटरनेट के आधार से बैंक बैलेंस पता करने का तरीका

बैंक बैलेंस चेक करने का यह सबसे आसान तरीका है. भारत सरकार की National Payments Corporation of India (NPCI) ने USSD सेवा शुरु की है. जिससे आप *99# डायल करके कई बैंकिंग सेवाओं का लाभ घर बैठे ले सकते हैं। बैंक बैलेंस पता करना हो या फिर लास्ट पेमेंट हिस्ट्री चेक करनी हो Mobile Se बिना इंटरनेट के USSD कोड के ज़रिए आसानी से पता किया जा सकता है. इसके लिए यहाँ देये गए स्टेप्स को फॉलो करना है.

Note: आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक करने का तरीका तभी काम करेगा जब आपका मोबाइल नंबर बैंक खाते से जुड़ा होगा.

  1. अपनी मोबाइल नंबर पर *99*99# डायल करना है.
  2. अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर एक मेसेज दिखेगा.
  3. इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड के 12 अंको के नंबर दर्ज करना है.
  4. आधर नंबर भर जाने के बाद सबमिट कर दें.
  5. आपके आधार से जुड़ा खाते का बैंक बैलेंस दिख जायेगा.

सभी बैंकों के लिए USSD Code List 2025 (Aadhar Card se Bank Balance Check kare)

बैंक का नामUSSD कोड (*99# के बाद)सेवाएं उपलब्ध
State Bank of India (SBI)9941#बैलेंस चेक, मिनी स्टेटमेंट, फंड ट्रांसफर
Punjab National Bank (PNB)9942#बैलेंस, ट्रांसफर, MMID
HDFC Bank9943#बैलेंस चेक, मिनी स्टेटमेंट
ICICI Bank9944#बैलेंस, ट्रांसफर, UPI PIN सेट
Axis Bank9945#बैलेंस चेक, फंड ट्रांसफर
Bank of Baroda (BOB)9946#बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट
Bank of India (BOI)9947#बैलेंस, ट्रांसफर, MMID
Canara Bank9948#बैलेंस चेक, फंड ट्रांसफर
Union Bank of India9949#बैलेंस, स्टेटमेंट, ट्रांसफर
IDBI Bank9950#बैलेंस चेक
Central Bank of India9951#बैलेंस, ट्रांसफर
Indian Bank9952#बैलेंस चेक, स्टेटमेंट
UCO Bank9953#बैलेंस और ट्रांसफर
Yes Bank9954#बैलेंस चेक
Kotak Mahindra Bank9955#बैलेंस, फंड ट्रांसफर
IndusInd Bank9956#बैलेंस चेक
RBL Bank9957#बैलेंस और स्टेटमेंट
South Indian Bank9958#बैलेंस
Federal Bank9959#बैलेंस, ट्रांसफर
Karur Vysya Bank9960#बैलेंस
Saraswat Bank9961#बैलेंस
AU Small Finance Bank9962#बैलेंस
Jana Small Finance Bank9963#बैलेंस
NSDL Payments Bank9964#बैलेंस
Paytm Payments Bank9965#बैलेंस
Airtel Payments Bank9966#बैलेंस, ट्रांसफर
FINO Payments Bank9967#बैलेंस
India Post Payments Bank (IPPB)9969#बैलेंस

NPCI की Aadhaar Banking सर्विस से पता करें अपना बैंक बैलेंस

आज के समय में आधार कार्ड नंबर से बैंक बैलेंस पता करना बहुत आसान है NPCI की Aadhaar Banking सर्विस से सिर्फ 5 मिनट में अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस पता कर सकते है. इसके लिए गर आपने Aadhaar Enabled Payment System (AEPS) के लिए रजिस्ट्रेशन किया है तो आप अपने नजदीकी CSC केंद्र पर जाकर भी आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

AEPS एक सरकारी पोर्टल है जिससे आप बैंक की सभी सर्विस का लाभ उठा सकते है. इसके लिए आपको आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और आधार कार्ड को लेकर CSC सेंटर पर जाना है. सेंटर का ऑपरेटर आपके आधार नंबर और फिंगरप्रिंट के ज़रिए सिस्टम में लॉगिन करेगा. इसके बाद आप कंप्यूटर स्क्रीन पर आप अपने अकाउंट का बैंक बैलेंस देख सकते है.

आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करें मोबाइल से (Phone)

अगर आपका बैंक अकाउंट आपके मोबाइल नंबर से जुड़ा हुआ है, तो आप आसानी से अपने मोबाइल से बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसके लिए आपको इंटरनेट की जरूरत नहीं होती। आप सिर्फ अपने मोबाइल और यूपीआई आईडी की मदद से बैलेंस चेक कर सकते हैं। जिस भी बैंक में आपका खाता है, अगर उसमें आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है, तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना बैलेंस जान सकते हैं।

  1. मोबाइल फ़ोन से अपना बैंक बैलेंस चेक करने के लिए *99# नंबर को डायल करना होगा.
  2. नंबर को डायल करते ही Send Money, Request Money, Check Balance, My Profile, Pending Request, Transaction, UPI PIN मैसेज दिखाई देंगे.
  3. बैलेंस चेक करने के लिए बैंकिंग सर्विस के दिए गए ऑप्शन में से Check Balance को चुनना है.
  4. इसके बाद आपको 3 डायल करना होगा और सेंड के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.
  5. मोबाइल फ़ोन के स्क्रीन पर UPI PIN डायल करना होगा और OK पर आपको क्लिक कर देना है.
  6. अब आपने जिस बैंक का यूपीआई पिन नंबर डायल किया है उस बैंक का बैलेंस मोबाइल फ़ोन की स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा

(सरकारी ऐप) UMANG ऐप से करें Aadhar Card se Bank Balance Check

UMANG एक सरकारी ऐप है जो कई तरह की डिजिटल सेवाएं उपलब्ध है। इसमें आप आधार से लिंक बैंकिंग जानकारी देख सकते हैं। अगर आपको सिर्फ आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक करना है तो अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले मोबाइल में UMANG App डाउनलोड करें. इस अप्प के कई लाखो यूजर है बैंक सेवाओ का लाभ लेने के लिए इस अप्प का उपयोग करते है. डाउनलोड करने के बाद “DigiLocker” या “My Money” सेक्शन में जाएं.

अब आपको अपने आधार कार्ड नंबर को डालना है इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा और OTP से वेरीफाई करने के बाद ही बैलेंस की जानकारी स्क्रीन पर दिख जाएगी.

आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करने के क्या फायदे है?

लाभडिटेल्स
समय की बचतबैंक जाने की ज़रूरत नहीं
बिना इंटरनेटUSSD सेवा बिना इंटरनेट के काम करती है
फ्री सेवाकोई चार्ज नहीं लगता
ग्रामीण क्षेत्र के लिए उपयोगीCSC और AEPS से गांवों में भी सेवा उपलब्ध

कैसे पता करें आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं?

आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करें से पहले बहुत से लोग है जो ये जरुर जानना चाहेगे कि आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं तो आपको बता दूँ, बहुत आसानी से पता कर सकते है इसके लिए नीचे दिये गए स्टेप को फॉलो करें.

  1. इसके लिए आपको अपने मोबाइल से USSD Number 9999*1# डायल करें.
  2. अब आपको आधर कार्ड के 12 नंबर को दर्ज करना है.
  3. आधार कार्ड नंबर की पुष्टि हो जाने के बाद मोबाइल की स्क्रीन पर Aadhar Card link Status दिख जायेगा.

आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करने की ज़रूरी बातें

  • आपका मोबाइल नंबर आधार और बैंक दोनों में लिंक होना चाहिए।
  • एक से अधिक बैंक अकाउंट्स अगर आधार से जुड़े हैं, तो AEPS में आप बैंक चुन सकते हैं।
  • आधार और बैंक लिंकिंग की स्थिति चेक करने के लिए UIDAI वेबसाइट या बैंक ब्रांच से पुष्टि करें।
  • AEPS या USSD सेवाएं कभी-कभी नेटवर्क या सर्वर की वजह से अस्थायी रूप से बंद हो सकती हैं।

निष्कर्ष

अब बैंक बैलेंस जानने के लिए ना तो ब्रांच जाने की ज़रूरत है, ना ही ATM की लाइन में खड़े होने की। सिर्फ आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की मदद से आप कुछ ही सेकंड में अपने खाते की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस पोस्ट में Aadhar Card se Bank Balance Check करने के तरीको के बारे में बताया है. जो लोग अपना बैंक बैलेंस आधार कार्ड नंबर से जानना चाहते है उनके लिए ये आर्टिकल बेस्ट है यहा फ्री में बैंक बैलेंस जानने की सभी तरीको के बारे में बिस्तार से बताया गया है.

Read More: Google Pay Loan DMI Finance: कैसे पाएं बिना बैंक जाए ₹2 लाख तक का इंस्टेंट लोन?

Leave a Comment