True Balance Loan App– अर्जेंट पैसों की जरूरत है, तो आसान तरीके से 50,000 से लेकर 5 लाख तक का पर्सनल लोन बहुत ही कम ब्याज दर पर ले सकते हैं। तुरंत पैसों की जरूरत को पूरा करने के लिए डिजिटल तरीके से घर बैठे मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करें और सिर्फ 1 मिनट में लोन की राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है। True Balance Loan के ज़रिए आप ₹5,000 से लेकर ₹50,000 तक का इंस्टेंट लोन ले सकते हैं। Instant Loan के लिए सिर्फ आपके आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरूरत होती है। ऐप की Easy Loan Process आपको तुरंत Loan Approval दिलाती है, जिससे आपकी आपातकालीन वित्तीय जरूरतें तुरंत पूरी हो जाती हैं।
इस आर्टिकल के माध्यम से कम व्याज पर True Balance Loan App से पर्सनल लोन लेने के लिए क्या करना होगा, True Balance app se Loan kaise le, ट्रू बैलेंस ऐप क्या है, True Balance App से कितना लोन मिलेगा, True Balance App के लाभ, जरूरी दस्तावेज, और योग्यता, इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे।
True Balance Loan App क्या है?
यह पर्सनल लोन देने वाली मोबाइल एप्लीकेशन है जो NBFC संस्था से सत्यापित है। यह एक सरकारी संस्था है. जिसके बिना आप किसी भी प्रकार की फाइनेंस गतिविधि नहीं कर सकते हैं। इस loan App को 5 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। True Balance Loan App ‘BalanceHero’ का है, और इसके संस्थापक का नाम चार्ली ली है।
आपको बता दे लाखो लोग इस ऐप के माध्यम से पर्सनल लोन ले चुके है और आसान किस्तों में चुका भी रहे है. True Balance App से लाखो का पर्सनल लोन लेकर EMI option से पूरा लोन दे सकते है. अगर आपको भी तुरंत लोन की जरूरत है
तो ट्रू बैलेंस लोन ऐप से लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. True Balance Loan App आर्थिक जरूरतों को पूरा करने में मदद करते हैं जैसे कि मेडिकल खर्च, शिक्षा लोन, यात्रा लोन, बिज़नेस लोन आदि।
True Balance Loan App: इन डाक्यूमेंट्स पर मिलता है तुरंत लोन
ट्रू बैलेंस ऐप से घर बैठे मोबाइल से पर्सनल लोन ले सकते है. यह आधार कार्ड और पैन कार्ड पर तुरंत लोन देने वाला ऐप है. वेसे तो True Balance Loan App से 5 लाख तक का पर्सनल लोन निकाल सकते है. जब अर्जेंट लोन की जरुरत होतो आधार पैन कार्ड लोन ले सकते है. आधार कार्ड, पैन कार्ड पर 10000 से लेकर 2 लाख तक का पर्सनल लोन True Balance App से निकाल सकते है. ये सबसे तेज aadhar card और Pan card पर loan देने वाला मोबाइल ऐप है.
Read Also:
- Canara Bank Mudra Loan Yojana 2025: केनरा बैंक दे रही 10 लाख रुपए तक का मुद्रा लोन, जाने आवेदन कैसे करें
- Google Pay Personal Loan 2025: लोन राशी, व्याज, योग्यता, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया
- खरीदारी करने के लिए TVS Credit Insta Card से ले बिना ब्याज के 1 लाख तक का लोन, ऐसे करें आवेदन
True Balance Loan App के फायदें
- आप पैसो की समस्या को तुरंत दूर कर सकते है.
- बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन प्रदान किया जाता है.
- घर बैठे लोन की सुविधा मिलती है.
- पर्सनल लोन चुकाने के लिए 1 साल से 3 समय मिलता है.
- EMI option का चयन करके आसानी से लोन चुका सकते है.
- पर्सनल लोन को अपनी जरुरत के लिए खर्च कर सकते है.
- 60 से 90 दिन का लोन रीपेमेंट ऑफर मिलता है।
True Balance Loan App Eligibility Criteria
- True Balance Loan App से पर्सनल लोन आबेदन करने के लिए आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- और कम से कम मासिक वेतन 20,000 से 45,000 रुपये के बीच होनी चाहिए।
- मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक होना बहुत जरुरी है.
- 3 महीने पुराना बैंक खाता होना चाहिए।
- पर्सनल लोन के लिए सिबिल स्कोर 750 तक होना चाहिए।
- बैंक स्टेटमेंट होना आवश्यक है।
True Balance Loan App Documents
True Balance लोन को जल्दी प्रोसेस करता है जिसके लिए आपको अपने डाक्यूमेंट्स शेयर करने होते है.
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- पैन कार्ड (Pan Card)
- आधार कार्ड रजिस्टर मोबाइल नंबर
- 6 महीने पुराना bank account
- 3 महीने पहले का bank statement
- फ़ोन नंबर bank खाते से जुड़ा होना चाहिए.
True Balance loan App Processing Fees
प्रोसेसिंग शुल्क की बात करें तो इस Loan APP से लोन अप्लाई करने के बाद 5% के हिसाब से प्रोसेसिंग शुल्क भी देना होता है। प्रोसेसिंग शुल्क आपकी लोन राशि पर निर्भर करता है। और 18% GST भी देना होगा।
True Balance Interest Rate: व्याज दर
इस App में माध्यम से लोन लेने के लिए ब्याज दर 5% से लेकर 24% सालाना हो सकती है। कम ब्याज दर पर लोन लेने के लिए क्रेडिट स्कोर 650 से अधिक होना जरुरी है. मेरा क्रेडिट स्कोर क्या है कैसे पता करें तो आप नजदीकी बैंक में जाकर या ऑनलाइन सिबिल स्कोर चेक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन चेक कर सकते है.
किसी कारण से मेरा क्रेडिट स्कोर ख़राब है तो क्या मुझे लोन मिल सकता है. अगर आपको तुरंत लोन की जरुरत पड़ती रहती है. पर True Balance App Bad credit score loan भी देता है. जिसके लिए आपको 18% से 40% तक का व्याज देना पड़ सकता है.
True Balance Loan App Apply Online | ट्रू बैलेंस लोन एप से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करें
online loan चाहिए तो अब बारे में चिंता की कोई बात नहीं है। True Balance App Online Apply करके 5 लाख तक का लोन ले सकते है. जिसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है
- True Balance Loan App डाउनलोड करने के लिए Google Play Store पर जाएं।
- अब आपको अपने मोबाइल नंबर से True Balance App में लॉग करना है.
- अब आपको एक सिक्योरिटी पिन बनाना होगा.
- अब आपके मोबाइल नंबर वेरिफाई करने के लिए एक OTP आएगा.
- मोबाइल नंबर वेरिफाई होने के बाद, “Loan Section” पर टैप करें।
- AAdhar Card और Pan Card की डिटेल्स प्रदान करें।
- इसके बाद, अपनी Loan Amount और लोन चुकाने का समय चुने.
- इसके बाद बैंक अकाउंट की डिटेल्स शेयर करें।
- फिर “Submit” कर दें।
- कुछ समय बाद, लोन वेरिफिकेशन पूरा हो जाने के बाद अप्रूवल मिल जाएगा और लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
निष्कर्ष
ऑनलाइन लोन मोबाइल से आसानी से ले सकते है जिसके लिए आपको सही loan App का चुनाव करना होगा. True Balance App सबसे बेस्ट मोबाइल एप्लीकेशन है. तत्काल लोन के लिए इसको चुन सकते है. इस पोस्ट के माध्यम से हमने True Balance Loan App का रिव्यु किया है. जो आपके पैसो की जरुरत को पूरा कर सकता है. यह पोस्ट केबल जानकारी के लिए है ये आप पर निर्भर करता है की आप इस App से लोन लेते है कि नहीं.
FAQ- Frequently Asked Questions
आधार कार्ड से 500000 का लोन कैसे लें?
750 का क्रेडिट स्कोर होने पर ट्रू बैलेंस लोन एप से 500000 का लोन आधार कार्ड और पैन कार्ड से निकाल सकते है.
ट्रू बैलेंस से कैसे संपर्क करें?
ईमेल : cs@balancehero.com और True Balance customer care नंबर (0120)-4001028
TrueBalance पर लोन को स्वीकृत होने में कितना समय लगता है?
1 मिनट में पर्सनल लोन का अप्रूवल मिल जाता है Loan Approval मिलने के बाद राशि अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है.
ऑनलाइन लोन नहीं चुकाने पर क्या होता है?
लोन न चुकाने पर आपका क्रेडिट स्कोर ख़राब होता है और फिर आपको कभी लोन नहीं मिल सकता है. साथ भी बैंक या लोन देने वाला आप पर कानूनी कार्यवाही कर सकता है.