खरीदारी करने के लिए TVS Credit Insta Card से ले बिना ब्याज के 1 लाख तक का लोन, ऐसे करें आवेदन

TVS Credit Insta Card: अगर आपको खरीदारी के लिए पैसे की जरूरत है. तो आप इंस्टेंट लोन ले सकते है पर अर्जेंट लोन कैसे मिलेगा तो आपको बता दें टीवीएस क्रेडिट इंस्टा कार्ड पर लोन से सकते है. आज हम आपको एक ऐसे क्रेडिट कार्ड के बारे में बताने जा रहे हैं. जिस पर खरीदारी करने के साथ लोन की सुविधा भी मिलती है.

TVS Insta Card से बिना किसी परेशानी के 1 लाख रुपये तक की खरीदारी कर सकते हैं। इस कार्ड को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से उपयोग में लाया जा सकता है. इस कार्ड से अधिक खर्चा होने पर EMI के माध्यम से चुका सकते है. इस पोस्ट में हम आपको शौपिंग क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड पर लोन के साथ TVS Credit Insta Card क्या है, 1 लाख का लोन कैसे ले, TVS Insta Card Online Apply कैसे करें, पात्रता और जरुरी दस्तावेज क्या है इसकी जानकारी विस्तार से बताने जा रहे है.

TVS Credit Insta Card क्या हैं?

टीवीएस क्रेडिट इंस्टा कार्ड एक तरह का credit card होता है. अगर ये कार्ड आपके पास है तो आप इस क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीको से शौपिंग कर सकते है. साथ ही आपको तुरंत लोन की जरूरत है तो TVS Credit Insta Card से 1 लाख का पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करके कही से भी ले सकते है. TVS Insta credit card की एक लिमिट होती है. उससे ज्यादा आप इस कार्ड से पैसा खर्च नहीं कर सकते है

TVS Insta Card के फायदे क्या है?

ऑनलाइन शौपिंग करनी है या ऑफलाइन शौपिंग ये कार्ड दोनों तरह से काम करता है. यह कार्ड आपको कई तरह से फायदा दे सकता है जैसे-

  1. ऑनलाइन और ऑफलाइन शौपिंग कर सकते है.
  2. पर्सनल किसी काम के लिए पैसा निकाल सकते है.
  3. अर्जेंट पैसो की दिक्कत का सामना नहीं करना होगा.
  4. 50000 से 1 लाख तक की खरीदारी कर सकते है.
  5. इमरजेंसी में उधार लेने की जरुरत नहीं होगी.
  6. क्रेडिट स्कोर को अच्छा कर सकते है.
  7. TVS Insta Card पर लोन ले सकते है.

टीवीएस क्रेडिट इंस्टा कार्ड का उपयोग

  1. फर्नीचर में सोफा, बेड, टेबल, वार्डरोब, मैट्रेस, लाइफस्टाइल प्रोडक्ट में कपड़े, मॉड्यूलर किचन, इंटीरियर डेकॉर, वाटर प्यूरीफायर, ग्राइंडर, स्कूल फीस में कर सकते है.
  2. एजुकेशन लोन, हेल्थ, ट्रैवल, फर्नीचर आदि खरीदने के लिए पैसे की जरूरत के लिए
  3. ट्रैवल और टूरिज्म के लिए, टूर पैकेज के लिए इस कार्ड को उपयोग में ला सकते है.
  4. Online Shopping website अमेजॉन और फ्लिकार्ट जैसी कम्पनी से खरीदारी कर सकते है.
  5. हॉस्पिटल के डॉक्टर फीस हो या फिर मेडिकल उपकरण और फार्मेसी बिल के लिए इस कार्ड का उपयोग कर सकते है.

Read Also : Navi App से लोन कैसे ले

TVS Credit Insta Card के लिए जरुरी दस्तावेज (Documents)

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. इनकम प्रूफ
  4. एड्रेस प्रूफ
  5. एक सेल्फी फोटो
  6. बैंक अकाउंट

1 लाख का लोन TVS Insta Credit Card से

इस कार्ड से आप जो भी खरीदारी करते समय जो पैसा खर्च करते है उसे चुकाने के लिए आपको 40 से 45 दिन का समय मिलता है. अगर आपको लगता है कि TVS Credit Insta Card से किये गए खर्च को एक साथ जमा नहीं कर पा रहे है तो उसे लोन में कनवर्ट किया जा सकता है. और इस लोन को ईएमआई में बदल दिया जायेगा जो आपको हर महीने एक छोटी रकम के साथ व्याज भी कमा करनी होती है,.

इस लोन पर लगने वाली व्याज पर्सनल लोन की व्याज की तरह लगेगी. टीवीएस क्रेडिट इंस्टा कार्ड से कम व्याज पर भी लोन लिया जा सकता है. जिसके लिए आपका credit स्कोर 750 तक होना जरुरी हैं.

TVS Credit Insta Card Online Apply | टीवीएस क्रेडिट इंस्टा कार्ड के लिए आवेदन

अगर आपको समय समय पर शौपिंग करने के लिए पैसो की जरुरत पड़ती रहती है तो ये कार्ड आपके लिए बहुत फायेदेमंद है. टीवीएस इंस्टा कार्ड “Insta Car” को क्रेडिट कार्ड की तरह इस्तेमाल करके ऑनलाइन या ऑफलाइन शौपिंग करना आसान है. अगर आप भी इस कार्ड को अप्लाई करना चाहते है. तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-

  1. TVS Credit Insta Card Apply करने के लिए सबसे पहले आपको “TVS Credit mobile app” को इनस्टॉल करना होगा.
  2. App के माध्यम से “TVS Credit Insta Card” के लिए अप्लाई करें.
  3. इसके बाद एनरोलमेंट के लिए 444 रुपये की फीस चुकानी होती है
  4. डिजिटल तरीके से मोबाइल के माध्यम से vitrification प्रोसेस होता है.
  5. सब कुछ ठीक होने पर 28 दिन के भीतर फिजिकल इंस्टा कार्ड घर के एड्रेस पर भेज दिया जाता है.
  6. इसको activate करने के लिए कस्टमर केयर से कनेक्ट करना होगा.
  7. एक्टिवेटिड हो जाने के बाद इसका उपयोग कर सकते है.

Customer Care Number

TVS Card से सम्बंधित किसी समस्या का सुझाव के किये सम्पर्क कर सकते है या फिर अधिक जानकारी के लिए ईमेल से जुड़ सकते है-

  1. Toll Free Number: 1800 102 2468
  2. Email ID: helpdesk@tvscredit.com

Read More :True Balance Loan App: 1 मिनट में मिलेगा 50,000 से 5 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन

Leave a Comment