New Swarnima Scheme 2025: भारत सरकार समय-समय पर जनता की भलाई के लिए विभिन्न योजनाओं का शुरु करती रहती है, आज हम सरकार की नयी योजना के बारे में बताने जा रहे है. “नई स्वर्णिमा योजना” यह एक महत्वपूर्ण योजना है. New Swarnima Scheme के तहत बेरोजगार महिलाओ को सरकार की तरफ से 2 लाख रूपये तक का लोन मिल रहा है. इस योजना का लाभ लेने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े-
सामाजिक एवं अधिकारिता मंत्रालय के द्वारा पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए New Swarnima Scheme के माध्यम से रोजगार शुरु करने के लिए आर्थिक मदद की जा रही है. इस योजना से लाखो महिलाओ को लाभ मिलेगा.
New Swarnima Scheme 2025
एक समय था जब महिला रोजगार पर कोई बात नहीं करता था अब सरकार महिलाओ के लिए नयी नयी योजना शुरु करती रहती है. आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओ को इन योजना से फायदा हुआ है. ऐसी एक योजना है नई स्वर्णिमा योजना (New Swarnima Yojana), इस योजना के तहत सरकार पिछड़े वर्ग की महिला उद्यमियों के लिए ₹200000 तक का लोन 5% की वार्षिक ब्याज दर पर देने वाली है।
यह योजना सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत आती है. खुद का रोजगार स्थापित करने के लिए योजना सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के द्वारा उद्यमी महिलाओं को ही लोन दिया जायेगा.
New Swarnima Scheme Details
महिलाओ के लिए योजना | New Swarnima Scheme |
किस मंत्रालय ने शुरू किया | सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय |
मुख्य उद्देश्य | स्वरोजगार स्थापित करने के लिए लोन |
योजना से लाभार्थी | पिछड़े वर्ग की उद्यमी महिलाएं |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन या ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://nsfdc.nic.in/channel-patrners/scas |
New Swarnima Scheme मुख्य उद्देश्य
देश में महिला हो या पुरुष सबको हर काम करने का समान अधिकार है. कोई भी महिला नोकरी या बिज़नेस करना चाहती है वो स्वतन्त्र रूप से अपना चुनाव कर सकती है. पर बात करें women empowerment की, पुरुष के मुकाबले महिला की साझेदारी बहुत कम है. इसका सबसे बड़ा कारण आर्थिक समस्या है.
पिछड़े वर्ग की महिलाओं को काम करने के लिए रोका जाता है या फिर वो पैसो की वजह से अपना खुद का कोई काम नहीं कर पाती है. सरकार महिलाओ की इन सभी समस्या को देखते हुए नयी नयी योजना का शुभआरम्भ करती रहती है. महिलाओ के आर्थिक विकाश के लिए New Swarnima Scheme की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत पिछड़े वर्ग की महिला उद्यमियों को 200000 तक का लोन दिया जायेगा. लोन राशि लेकर अपना खुद का स्वरोजगार स्थापित कर सके.
New Swarnima Scheme के लाभ और विशेषताएं
- 5% प्रति वार्षिक ब्याज दर से ₹200000 तक का लोन दिया जायेगा.
- आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओ को किसी और से पैसा उधर नहीं लेना होगा.
- इस पैसो से व्यापार को आगे बड़ा सकती है.
- अपने व्यापार से जुडी समस्याओ को इन पैसो से पूरा कर सकती है
- महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना इस योजना का उद्देश्य है.
New Swarnima Scheme Eligibility (पात्रता जाने)
- अभी यह योजना सिर्फ महिलाओ के लिए शुरु की गयी है.
- आवेदक महिला की आयु 18 वर्ष से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- अपना खुद का व्यापार होना चाहिए.
- महिला की बार्षिक आय 3 लाख से कम होनी चाहिए.
- महिला किसी सरकारी पद पर नहीं होनी चाहिए.
- और किसी योजना से लोन लिया नहीं हो.
लोन और 2025 की नयी सरकारी योजना के लिए पढ़े-
New Swarnima Scheme Documents | नई स्वर्णिमा योजना में आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड , पैन कार्ड
- राशन कार्ड प्रमाण पत्र , मूल निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट
- बैंक के पिछले 6 महीने की स्टेटमेंट
- आवेदन करने वाली महिला का पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
New Swarnima Scheme Apply Online: नई स्वर्णिमा योजना के लिए आवेदन
- इस योजना में अप्लाई करने के लिए आपको अपने नजदीकी “SCA” कार्यालय में जाना होगा।
- अब आपको नई स्वर्णिमा योजना का आवेदन पत्र प्राप्त कर लेना है.
- फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी को सही सही भर दे.
- इसके बाद सभी दस्तावेजों को नई स्वर्णिमा योजना के आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर दे.
- अब आवेदन पत्र को SCA कार्यालय के अधिकारी के पास जाकर जमा कर देना होगा.
- अधिकारी को फॉर्म जमा करने से पूर्व चेक कर ले कि आपने फॉर्म सही से भरा है.
- अगर आप इस योजना के लिए पात्र है.
- तो आपको लोन आपके बैंक अकाउंट में मिल जायेगा.
New Swarnima Scheme Helpline Number
इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए नई स्वर्णिमा योजना हेल्प लाइन नंबर 1800-180-1255 जारी किया है.