₹10000 का गूगल पे लोन कैसे ले | Google Pay Loan 10K

गूगल पे से 10000 का लोन कैसे ले- Google Pay Loan 10k से जुडी जानकारी, आज के समय में गूगल पे को हर कोई जानता है. गूगल पे (Google Pay) न केवल पैसे भेजने और भुगतान करने के लिए एक लोकप्रिय ऐप है, बल्कि अब यह उपयोगकर्ताओं को तुरंत पर्सनल लोन की सुविधा भी प्रदान करता है। अगर आप 10000 रुपये का तुरंत लोन चाहिए तो गूगल पे पर जुड़े पार्टनर बैंकों और एनबीएफसी (NBFC) से लोन के लिए आवेदन करके प्राप्त कर सकते है.

10000 का लोन आवेदन करने के लिए गूगल पे अप्प से ऑनलाइन आवेदन करना होता है. 10000 का गूगल पे लोन लेने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े. यहाँ हमने गूगल पे पर्सनल लोन से जुडी जानकारी 2025 में कैसे ले के बारे में विस्तार से बताया हैं.

Google Pay Loan 10k: 10000 की छोटी रकम का लोन

अगर आप गूगल पे चलाते है तो आप छोटी लोन राशी गूगल पे से बहुत कम डाक्यूमेंट्स पर ऑनलाइन ले सकते है. जैसा की आप जानते है. Gpay एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से पैसा का लेन देन होता है. UPI, Barcode या फ़ोन नंबर से अपने अकाउंट में पैसा ले सकते हो. गूगल पे आपके बैंक अकाउंट में जुड़ा होता है. जब भी किसी को पैसा ट्रान्सफर करना होता है तो ये डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट से पैसा कट जाता है.

पैसो के लेन देन के लिए ज्यादातर GPay App का उपयोग करते है तो आपको कंपनी के तरफ से कई तरह के लोन ऑफर मिल सकते है. बड़ी राशी का लोन लेना हो या छोटी राशी का लोन गूगल पे से आसानी से निकाल सकता है. यह लोन आपको बहुत ही कम व्याज दर पर मिल जाता है.

Google Pay Personal Loan Overview

आर्टिकल का नामGoogle Pay Loan
लोन एप्लीकेशन का नामGoogle Pay
लोन का प्रकारपर्सनल लोन
लोन राशि₹10000
लोन अवधि3 महीने
ब्याज दर7% – 12.99% से शुरू
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशल वेबसाइटclick here

10 हजार का पर्सनल लोन के लिए योग्यता

  1. आवेदक भारत का मूल नागरिक होना चाहिए!
  2. उम्र 21 साल से 60 साल के बीच में होनी चाहिए!
  3. मासिक सैलरी ₹20000 से अधिक होनी चाहिए!
  4. क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए!
  5. किसी बैंक से लोन डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए!
  6. वेतन भोगी या स्वरोजगार में से कोई एक होना चाहिए!

गूगल पे पर्सनल लोन की व्याज दर

गूगल पे पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट 12.99% से 36% प्रतिवर्ष तक हो सकती है! लोन की ब्याज दर आवेदक की सिबिल स्कोर पर निर्भर करती है. 750 से 800 के बीच के सिबिल पर बहुत भी कम व्याज पर अर्जेंट लोन मिल जाता है. 10000 लोन पर गूगल पे 5% से 12.99% तक की व्याज ले सकता है. और लोन चुकाने के लिए कम से कम 3 महीने तक का समय भी देता है

गूगल पे से 10 000 लोन लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड (AAdhar card)
  • पैन कार्ड (Pan Card)
  • पता प्रमाण पत्र – वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड

गूगल पे से तुरंत लोन कैसे मिलता है

गूगल पे लोगो के बीच प्रमुख और लोकप्रिय एप्लीकेशन है. इस एप्प का उपयोग ऑनलाइन भुगतानों के लिए किया जाता है. इस एप्लीकेशन के माध्यम से पर्सनल लोन की सुविधा उपलब्ध करवाई है. कई लोन देने वाली कंपनी है जो गूगल पे के माध्यम से लोगो को लोन की सुबिधा देती है.

छोटी रकम जैसे 10000, 20000 या 40000 का लोन लेने के लिए सबसे पहले, गूगल पे ऐप को खोलें और “लोन” या “बिजनेस सर्विसेज” सेक्शन में जाएं। वहां उपलब्ध लोन ऑफर्स की जांच करें। यदि आप पात्र हैं, तो आपको पार्टनर लेंडर (जैसे HDFC, ICICI, या अन्य) का विकल्प दिखाई देगा। अपने केवाईसी (KYC) डॉक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, और बैंक डिटेल्स अपलोड करें। इसके बाद, आपके क्रेडिट स्कोर और आय का मूल्यांकन किया जाएगा। अगर आप योग्य पाए जाते हैं, तो आपके बैंक खाते में कुछ ही मिनटों में 10,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

Read More:

10000 गूगल पे लोन के लिए अप्लाई कैसे करें | Google Pay se 10000 ka personal loan kaise le

गूगल पे से लोन ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए बिंदुओं को फॉलो करें!

  1. Gpay से 10000 का लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में गूगल पे एप्लीकेशन को को डाउनलोड करके इनस्टॉल करना होगा.
  2. अब आपको Google Pay को अपने बैंक अकाउंट वाले मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना होगा.
  3. Google Pay registration process पूरा हो जाने बाद लोन का आप्शन डैशबोर्ड पर देखने को मिल जाएगा.
  4. Instant Loan पर क्लिक करें.
  5. कई फाइनेंस कंपनी लोन सेक्शन में दिखाई देगी! जैसे- पिरामिड फाइनेंस, श्रीराम फाइनेंस, आदित्य बिरला फाइनेंस, मनी व्यू इत्यादि!
  6. लोन का अप्रूवल के लिए पिन कोड दर्ज करें और Next विकल्प पर क्लिक कर दें.
  7. इसके बाद आप अपना आधार नंबर तथा पैन कार्ड नंबर के साथ पैन कार्ड नाम दर्ज करें.
  8. Next विकल्प पर क्लिक कर दें.
  9. अब 10000 लोन तुरंत लोन लेने के लिए Gpay आवेदन हेतु रजिस्ट्रेशन फार्म खुलकर आ जाएगा.
  10. मांगी गई सभी जानकारी विस्तार पूर्वक दर्ज करें.
  11. अंत में सबमिट विकल्प पर क्लिक कर दें.

10000 Google Pay Loan online apply करने के बाद कुछ ही समय बाद लोन का अप्रूवल मिल जायेगा. और आवेदक को लोन की राशी बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाएगी.

निष्कर्ष

अर्जेंट पैसो की जरुरत किसी न किसी को पड़ ही जाती है. अगर कही से कोई पैसा उधार नहीं दे रहा हो तो गूगल पे से तुरंत 10000 का पर्सनल लोन के लेकर अपनी आवश्यकता को पूरा कर सकते है. गूगल पे लोन नहीं देता है यह एक माध्यम है लोन लेने का, यहाँ बहुत सी कम्पनी लिस्टेड है जो लोगो को अर्जेंट लोन देती है जिसमे DMI Finance सबसे अच्छी और तेज लोन प्रोवाइड कराती है.अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो शेयर करें .

Disclaimer – यहाँ दी गयी सभी जानकारी अलग अलग सोर्स से ली गयी है. गूगल पे लोन आपको मिलता है या नहीं ये आपके सिविल पर निर्भर करता है. यहा हमने आपको गूगल पे लोन एप्प की सिर्फ जानकारी दी है.

Leave a Comment