Best SBI Credit Card– अगर आप SBI के ग्राहक है. और SBI Credit Card लेने के बारे में सोच रहे है तो हम इसके बारे में बात करने बाले है कि आपको कौनसा एसबीआई क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए?. SBI Bank भारत की प्रमुख बैंकों में से एक है। जो अपने ग्राहकों को ऑनलाइन और ऑफलाइन बैंकिंग की सुविधा देती है.
SBI ने अब तक 60 से भी अधिक Credit Card बाज़ार में लांच किये है. सभी क्रेडिट कार्ड की अपनी कुछ खासियत है। ऐसे में एक सामान्य व्यक्ति क्रेडिट कार्ड का कैसे चुनाव करें समझ नहीं आता है. SBI Credit Card का चुनाव करना बहुत ही मुश्किल का काम है। क्या आप भी SBI bank क्रेडिट कार्ड के बारे में जानना चाहते है और आपको एसबीआई का कौन सा क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए तो इस आर्टिकल को अंत का जरुर पढ़े.
यहाँ हमने Best SBI Credit Card list के बारे में बताया है. जो आपको अपने सही क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी मिलेगी इस से जुड़ी कई अन्य बातों के बारे में भी जानेंगे। तो चलिए जानते है SBI का कौन सा Credit Card लेना चाहिए?
SBI Credit Card List: एसबीआई क्रेडिट कार्ड की सूची
एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) विभिन्न प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है, जो ग्राहकों की आवश्यकताओं के अनुसार होते हैं। यहाँ SBI Credit Card List 2025 की सूची दी गई है:
- SBI Card ELITE
- SBI Card PRIME
- SimplyCLICK SBI Card
- SBI Card PRIME
- SBI Card ELITE
- Yatra SBI Card
- Air India SBI Signature Card
- Air India SBI Platinum Card
- SimplySAVE SBI Card
- Fbb SBI STYLEUP Card
- SBI Card PRIME
- SBI Gold & More Card
- SBI Advantage Platinum Card
- SimplySAVE SBI Card
- SimplyCLICK SBI Card
- SBI Card Cashback
- SBI Card PRIME
- SBI Corporate Platinum Card
- SBI Corporate Signature Card
- SBI Card ELITE
- SBI Card PRIME
ये सभी कार्ड के अपने विशेष लाभ और फ़ीचर्स होते हैं, जैसे कि रिवार्ड पॉइंट्स, कैशबैक, यात्रा लाभ, आदि। आप अपनी ज़रूरतों के अनुसार क्रेडिट कार्ड का चयन कर सकते हैं।
SBI ka kon sa credit card lena chahiye | एसबीआई का कौन सा क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए?
अगर आपको क्रेडिट कार्ड की जरुरत है तो आपको उस credit card के बारे में जान लेना चाहिए हो फायदा पहुचाये. और बिना किसी झंझट के उपयोग कर सके. एसबीआई का कौन सा क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए इसके बारे में पूरी जानकारी यहाँ दी गयी है.
- एसबीआई सिग्नेचर कार्ड
- एसबीआई रिवॉर्ड्स कार्ड
- एसबीआई ट्रैवल कार्ड
- एसबीआई शॉपिंग कार्ड
- एसबीआई गोल्ड एंड लिफ़ेस्टाइल कार्ड
- एसबीआई वुमेन कार्ड
- एसबीआई कैशबैक कार्ड
- एसबीआई कॉर्पोरेट कार्ड
- एसबीआई कॉन्टैक्टलेस कार्ड
SBI Signature Card
एसबीआई सिग्नेचर कार्ड के दो प्रमुख कार्ड है 1- SBI Card ELITE (एसबीआई कार्ड इलाइट) 2- SBI Card PRIME (एसबीआई कार्ड प्राइम)
यह भारतीय स्टेट बैंक (SBI) कार्ड की लिस्ट का सबसे प्रीमियम क्रेडिट कार्ड होता है. ये credit card उन लोगो के लिए है जो ऑनलाइन शोपिंग और नियमित रूप से यात्रा करते हैं. sbi signature card दुनिया भर में स्वीकार किया जाता है। इस क्रेडिट कार्ड से ग्राहकों को कई विशेष लाभ और सुविधाएं मिलती है जैसे- रिवॉर्ड पॉइंट्स, इंश्योरेंस कवर, ऑफर आदि.
ये क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए बहुत लाभदायक हो सकता है जो प्रीमियम सेवाओं का लाभ उठाना चाहते हैं। एसबीआई सिग्नेचर क्रेडिट कार्डधारकों को ट्रैवल और पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस जैसी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। अगर आप इस कार्ड को नियमित रीप से इस्तेमाल करते रहते है तो इस कार्ड पर आपको रिवॉर्ड पॉइंट्स प्राप्त होते हैं, जिनको अपने फायेदे के लिए रिडीम किया जा सकता है।
Sbi Rewards Card
SBI best Credit card की बात करें तो एसबीआई रिवॉर्ड्स कार्ड उन लोगो के लिए फायदेमंद हो सकता है जो लोग इस कार्ड को डेबिट कार्ड की तरह उपयोग करना चाहते है. sbi rewards card भारतीय स्टेट बैंक द्वारा जारी किए गए क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स हैं, जो उपयोगकर्ताओं को इस कार्ड के उपयोग पर रिवॉर्ड पॉइंट्स कमाने की सुविधा प्रदान करता है.
अगर आप शौपिंग, बिल भुगतान, या फिर ट्रांजैक्शन करते है तो SimplyCLICK SBI Card , SBI Card PRIME, SBI Card ELITE में से किसी एक के लिए अप्लाई कर सकते है.
इस कार्ड को इस प्रकार डिजाईन किया गया है जो ग्राहकों को विशेष ऑफर्स, डिस्काउंट्स, और कई बेनिफिट्स प्रदान कर सके. sbi rewards card को debit card और credit card की तरह उपयोग में ले सकते है. रिवॉर्ड पॉइंट्स कलेक्ट करने के लिए इस कार्ड का प्रयोग करें.
Sbi Travel Card
जो लोग घुमने फिरने के बहुत शोकीन होते है ये कार्ड उन लोगो के लिए बहुत उपयोगी है. यात्रा के दौरान सुरक्षा और सुविधा की आवश्यकता को देखते हुए एसबीआई ट्रैवल कार्ड (sbi travel card) को लांच किया गया है. जिससे उपयोगकर्ता को विदेशी यात्रा के लिए किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई का सामना न करना पड़े.
अगर आप इस तरह का कोई SBI Credit Card लेना चाहते है तो नजदीकी एसबीआई ब्रांच में जाकर इस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है. इसके प्रमुख कार्ड इस प्रकार है- Yatra SBI Card (यात्रा एसबीआई कार्ड), Air India SBI Signature Card, Air India SBI Platinum Card
Sbi Corporate Card
SBI कॉर्पोरेट कार्ड एक क्रेडिट कार्ड की तरह होता है. ये कंपनियों और बिज़नेस करने वाले व्यक्ति को दिया जाता है. ये कार्ड कई तरह के लाभ और छूट प्रदान करता है. आप इस कार्ड का उपयोग एक सीमा तक कर सकते है. हर कार्ड की एक लिमिट होती है. लिमिट पूरी हो जाने पर कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.
SBI Credit Card limit बढ़ाने के लिए बैंक के कस्टमर केयर से बात कर सकते है. SBI bank ने इस कार्ड को दो केटेगरी में रखा है 1. SBI Corporate Platinum Card 2. SBI Corporate Signature Card
अगर आप इसे अपनी कंपनी के लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए कुछ दस्तावेज और प्रक्रिया की आवश्यकता होती है। sbi corporate credit card कंपनियों को विभिन्न प्रकार के लाभ और छूट देता हैं, जैसे कि होटल, फ्लाइट्स, और अन्य व्यावसायिक सेवाओं पर।
Sbi Contactless Card
एसबीआई कॉन्टैक्टलेस कार्ड एक तरह का डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड की तरह है. जो उपयोगकर्ता को ‘कॉन्टैक्टलेस’ भुगतान की सुविधा प्रदान करता है। इस कार्ड के माध्यम से किसी दुसरे payment device को छुए बिना सीधे भुगतान कर सकते हैं। sbi contactless card RFID (Radio Frequency Identification) तकनीक का उपयोग करता है, जिससे लेन-देन की प्रक्रिया तेज और सरल होती है।
sbi contactless credit card apply करने के लिए बैंक जाकर आवेदन करें और SBI Card ELITE, SBI Card PRIME के बारे में जानकारी जरुर कर ले. इस प्रकार के credit card बहुत सुविधाजनक होते है. पैसो का लेन देन करने के लिए contactless card से आसानी से किया जा सकता है. इसके लिए आपको PIN डालने की जरूरत नहीं पड़ती है.
एसबीआई क्रेडिट कार्ड के फायदे | sbi credit card benefits in hindi
- sbi credit card कई तरह की सुविधा प्रदान करता है जैसे- रिवॉर्ड कार्ड्स, ट्रैवल कार्ड्स, शॉपिंग कार्ड्स, और कैशबैक कार्ड्स.
- आप अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी क्रेडिट कार्ड चुन सकते हैं।
- credit card से ऑनलाइन शॉपिंग, बिल पेमेंट्स, और अन्य लेन-देन पर कैशबैक ऑफर्स मिलते हैं.
- एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर बड़ी खरीदारी के लिए ईएमआई (EMI) का विकल्प मिलता है.
- sbi credit card को भारत और विदेश दोनों जगहों पर स्वीकार किया जाता है.
- sbi के credit card का उपयोग किसी भी देश की करेंसी में पेमेंट किया जा सकता है.
- कार्ड खो जाने पर तुरंत बंद किया जा सकता है.
- एसबीआई क्रेडिट कार्ड के माध्यम से इंस्टेंट पर्सनल लोन भी प्राप्त कर सकते हैं, जिसे आसान किस्तों में चुका सकते है.
- अपनी गाडी से लम्बे सफ़र पर जाने के लिए फ्यूल खरीदारी के खर्च को कम करता है।
- sbi contactless credit card से पेमेंट करने के लिए पिन की जरुरत नहीं होती है.
निष्कर्ष
इस आर्टिकल के माध्यम से SBI credit card के बारे में जानकारी दी है कि आपको कौन सा कार्ड लेना चाहिए. आप पानी जरुरत के हिसाब से SBI credit card online apply कर सकते है. इसके साथ ही आपने SBI credit card से जुड़ी कई अन्य बातों के बारे में भी जाना है. अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो कमेंट करें और लोगो को शेयर करे. हम क्रेडिट कार्ड से जुडी जानकारी समय समय पर पोस्ट के जरिये बताते रहेगे.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए सर्वश्रेष्ठ एसबीआई क्रेडिट कार्ड कौन सा है
वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए SBI सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड एक अच्छा विकल्प है. इस कार्ड से ऑनलाइन या ऑफलाइन शौपिंग हो या फिर किसी भी प्रकार की खरीददारी पर रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त कर सकते है.
एक आदमी कितने क्रेडिट कार्ड रख सकता है?
एक आदमी कम से कम 2 से 3 क्रेडिट कार्ड रख सकता है.
SBI के सबसे अच्छे क्रेडिट कार्ड SBI क्रेडिट कार्ड
1. एसबीआई सिंम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड (SBI SimplyClick credit card)
2. एसबीआई बीपीसीएल क्रेडिट कार्ड (SBI BPCL credit card)
3. एसबीआई सिंपलीसेव क्रेडिट कार्ड (SBI simply save credit card)
कितनी सैलरी पर SBI credit card मिलता है?
एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए कम से कम ₹15000 से 40000 के बीच सैलरी होनी चाहिए.