Aadhar Card loan from SmartCoin App : कभी भी पैसो की जरुरत हो तो सिर्फ 5 मिनट में आधार कार्ड पर loan ले सकते है. आज हम SmartCoin App के बारे में विस्तार से बताने जा रहे है, जिसके माध्यम से loan देना बहुत आसान हो गया है. Smart Coin ऐसा ही एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है. जो लोगो को आधार कार्ड के माध्यम से लोन की सुबिधा देता है.
आज के समय में मोबाइल ऐप्स के ज़रिए लोन घर बैठे ले सकते है जिसके लिए बैंकों के चक्कर काटने नहीं पड़ते है. अगर आप भी आधर कार्ड पर लोन लेने के बारे में सोच रहे है. तो SmartCoin से बिना किसी परेशानी के लोन ले सकते है
इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानेंगे कि SmartCoin ऐप से आधार कार्ड लोन कैसे मिलता है, पात्रता , लोन के लिए कैसे आवेदन करना है, कौन-कौन से दस्तावेज़ लगते हैं, और इसके क्या फायदे हैं।
SmartCoin App क्या है?
SmartCoin App एक जिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म है, इस ऐप को SmartCoin Financials Pvt. Ltd ने लॉन्च किया है. इसको google Play Store से डाउनलोड कर सकते है. यह खासकर उन लोंगो को लोन देता है जिसकी आय कम होती है. अगर आपकी माशिक आय कम है और कोई loan नहीं ले रहा हो तो स्मार्ट कॉइन के माष्यम से 1,000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन “Instant Personal Loan” ले सकते हैं।
SmartCoin App Overview
फीचर | विवरण |
---|---|
लोन अमाउंट (Loan Amount) | ₹1,000 – ₹2,00,000 तक |
ब्याज दर (Interestrate ) | 18% – 35% प्रतिवर्ष (प्रोफाइल के अनुसार) |
समय (Loan Tenure) | 3 महीने से 12 महीने तक |
प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) | 2% – 5% तक लोन अमाउंट पर |
अप्रूवल टाइम (Approval Time) | 5 मिनट से 24 घंटे के बीच |
SmartCoin Aadhar Card Loan के लिए ज़रूरी पात्रता (Eligibility)
- आधार कार्ड पर पर्सनल लोन आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र 21 से 60 साल के बीच होनी चाहिए।
- आधर कार्ड पैन कार्ड से लिंक होना चाहिए.
- एक सेविंग या करंट अकाउंट होना चाहिए.
- नौकरी, बिज़नेस आदि कमाने का जरिया होना चाहिए.
- मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
SmartCoin Personal Loan Documents: आधार लोन के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है?
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक स्टेटमेंट (3-6 महीने)
- सेल्फी फोटो
Read More :
- SBI Credit Card: वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए सर्वश्रेष्ठ एसबीआई क्रेडिट कार्ड
- FlexSalary से आधार कार्ड पर इंस्टेंट लोन कैसे लें?
- Aadhar Card Loan 20K : आधार कार्ड पर 20000 का लोन कैसे मिलेगा? जानें डॉक्यूमेंट, पात्रता और ब्याज दर की पूरी जानकारी
SmartCoin App से Aadhar Card Loan लेने के फायदे
- अर्जेंट लोन के लिए बैंक जाने की जरुरत नहीं है.
- बिना किसी गारंटर के पर्सनल लोन की सुबिधा मिल जाती है.
- यह पूरी तरह से अनसिक्योर्ड लोन (Unsecured Loan) है जिसके लिए आपको किसी किमती सामान को गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं होती.
- अगर credit स्कोर कम है फिर भी आपको लोन मिल सकता है.
- लोन को किस्तों में भी चुका सकते है.;
Loan on Aadhar Card Online Apply: SmartCoin से आधार कार्ड पर लोन लेने की प्रक्रिया
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में SmartCoin ऐप डाउनलोड करें। यह ऐप सिर्फ एंड्रॉइड डिवाइसेज़ पर उपलब्ध है और इसे गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है।
- ऐप इंस्टॉल करने के बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर OTP वेरिफिकेशन करें। इसके बाद बेसिक जानकारी जैसे नाम, जेंडर, जन्म तिथि आदि भरें।
- यह सबसे अहम हिस्सा है, जहां आपकी पहचान और पते का सत्यापन होता है। इसमें आपसे आधार कार्ड और पैन कार्ड मांगा जाता है।
- आधार कार्ड नंबर डालकर OTP से ई-केवाईसी की जाती है।
- पैन कार्ड से आपकी आय और क्रेडिट स्कोर की जांच होती है।
- इसके बाद ऐप आपसे आपकी आय के स्रोत की जानकारी मांगता है। जैसे: नौकरी करते हैं या स्वरोजगार? महीने की कुल आय कितनी है? बैंक स्टेटमेंट अपलोड करने की ज़रूरत पड़ सकती है।
- अब आप अपनी ज़रूरत के अनुसार लोन अमाउंट और अवधि (tenure) चुन सकते हैं। उदाहरण के लिए: ₹5,000 से ₹50,000 तक का लोन 3 से 12 महीनों के लिए।
- सभी जानकारी भरने और दस्तावेज़ अपलोड करने के बाद, आप लोन के लिए आवेदन सबमिट कर सकते हैं। आमतौर पर कुछ ही मिनटों में आपको लोन अप्रूवल का स्टेटस मिल जाता है।
- लोन अप्रूव होते ही पैसा आपके बैंक अकाउंट में तुरंत ट्रांसफर कर दिया जाता है।
बिना क्रेडिट स्कोर के पर्सनल लोन (Aadhar Card Loan Without Credit Score)
अगर आपको अर्जेंट लोन (Urjent Loan) की आवश्यकता है. तो SmartCoin App से आधार कार्ड लोन ले सकते है. स्मार्टकॉइन से आधार कार्ड के माध्यम से पर्सनल लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर 650 से अधिक होना जरुरी नहीं है. इस ऐप से बिना क्रेडिट स्कोर के भी पर्सनल लोन मिल जाता है.
EMI पर लोन मिलता है
SmartCoin App से आधार कार्ड पर 20000 से 2 लाख तक का लोन आसान किस्तों में चुका सकते है. समय पर क़िस्त चुकाने पर आपका क्रडिट स्कोर बढता है और दोबारा लोन मिलने में आसानी भी होती है.
निष्कर्ष
SmartCoin ऐप RBI Approved loan App है लाखो यूजर इस ऐप के माध्यम से आधार कार्ड से लोन ले चुके है. जिन्हें जल्दी पैसों की ज़रूरत है वो इस ऐप के जरिये अपनी जरूरत का लोन पा सकते हैं। अगर आपको कोई बैंक loan नहीं दे रहा हो तो एक बार इस ऐप को चुन सकते है. आशा करता हु इस पोस्ट में अर्जेंट आधार कार्ड लोन के बारे में जानकारी मिल गयी होगी.