Navi App Personal Loan Apply 2025 – छोटी छोटी किस्तों में जमा करें Navi ऐप से और तुरंत प्राप्त करें Loan 25 लाख का जाने पूरी जानकारी और आवेदन प्रक्रिया

Navi App Personal Loan: उन लोगो के लिए मोबाइल ऐप बड़े कमाल का है जिन लोगो को समय समय पर पैसो की जरूरत पड़ती है. और पैसे न होने पर तत्काल लोन लेना चाहते है. वो लोग नवी ऐप से अर्जेंट लोन ले सकते है. मिनिमम डॉक्यूमेंट के साथ Navi App ऐप से लोन लिया जा सकता है आपको बता दे आवेदक की योग्यता और क्रेडिट हिस्ट्री के अनुसार ही लोन का अप्रूवल दिया जाता है.

नवी ऐप से 5000 से लेकर अधिकतम 25 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन घर बैठे लिया जा सकता है। नवी ऐप के हजारो लाखो यूजर है जो इस ऐप के माध्यम से लोन ले चुके है. इस ऐप से फलों लेना बहुत ही सरल और आसान है आधार कार्ड और पैन कार्ड से तुरंत 10000 से 1 लाख का लोन सिर्फ 5 मिनट में अप्रूवल मिल सकता है.

नवी एप से लोन कैसे लें 2025 | Navi App Se Loan Kaise Le, आधार कार्ड और पैन कार्ड पर लोन देने वाली ऐप, Navi App की शुरुआती ब्याज दर क्या है और नवी ऐप पर्सनल लोन क्या है? इसकी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया ,रिक्वायर्ड डॉक्यूमेंट कौन से हैं? Navi App Personal Loan के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें की विस्तृत जानकारी इस लेख में उपलब्ध है।

Navi App Personal Loan क्या है?

Navi App एक मोबाइल एप्लीकेशन है जो तुरंत लोन मुहैया कराता है। इस ऐप के माध्यम से पर्सनल लोन कही से भी ले सकते है. जिन लोगो को आधार कार्ड और पैन कार्ड पर लोन चाहिए वो नवी ऐप से ऑनलाइन आवेदन करके पर्सनल लोन ले सकते है. 5000 से 15 लाख का लोन आधार और पैन कार्ड से मिल जायेगा. इस ऐप ने अपनी लोन प्रोसेस को आसान बनाया है जिससे आपको लोन तुरंत मिल जाता है. नवी ऐप सस्ती व्याज दर पर पर्सनल लोन कम सिबिल होने के बाबजूद लोन ले सकते है.

Loan AppNavi App Personal Loan
Interest rate (व्याज दर)9.9%-22.50%
लोन की रिपेमेंटअधिकतम 6 साल तक
तुरंत पर्सनल लोन (मिनिमम डॉक्यूमेंट)आधार कार्ड और पैन कार्ड
Loan amount (लोन राशी)50000 से 25 लाख तक
पर्सनल लोन अप्लाई करे का तरीका ऑनलाइन

Navi App Real है या Fake

ये पुरी तरह से रियल लोन ऐप है लाखो लोग इस ऐप के माध्यम से पर्सनल लोन ले चुके है. फ़िलहाल में नावी ऐप भारत की Best Loan App की लिस्ट में शामिल है. यह पूरी तरीके से Safe और Trusted है. और इस एप्लीकेशन को RBI द्वारा Registered किया गया है। जिस वजह से 100% सेफ लोन ऐप कह सकते है.

आपको बता दू फ्लिप्कार्ट के फाउंडर सचिन बंसल की कंपनी के द्वारा ऑपरेट किया जाता है. इस कंपनी का रियल नाम Navi Finserv Private Limited है. गूगल प्ले स्टोर पर Real Loan App List दिखाई जाती है.

इन शहरों में Navi App से ले सकते है पर्सनल लोन

दिल्ली एनसीआर, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश आदि भारत के कई राज्यों में पर्सनल लोन की सुविधा देता है. अगर आपके सिटी या राज्य में Navi App Personal Loan की सुविधा है या नहीं ये जानने के लिए आप कस्टमर केयर या फिर नवी ऐप डाउनलोड कर सकते है.

नवी ऐप में मोबाइल नंबर से रजिस्टर करने के बाद आपके लोकेशन को वेरीफाई करते ही पता लग जायेगा कि आपके राज्य में Navi App की पर्सनल लोन की सुविधा उपलब्ध है.

Navi App Personal Loan Cibil Score- नवी ऐप से पर्सनल लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर

बेस्ट लोन ऐप की बात करे तो Navi App सबसे अच्छी और अर्जेंट लोन देने वाली मोबाइल एप्लीकेशन है. सिर्फ पैन कार्ड की डिटेल देने पर कोई भी व्यक्ति जरुरत के समय लोन ले सकता है. 10000 रूपये से 50000 रूपये तक का पर्सनल लोन नवी ऐप से ले सकते है. जिसके लिए आपका सिबिल 750 से 800 के बीच होना चाहिए. व्यक्ति को अर्जेंट पर्सनल लोन उसके सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है.

तुरंत लोन देने वाली बैंक और लोन एप्लीकेशन आर्टिकल के लिए पढ़े-

Gpay 10000 Loan₹10000 का गूगल पे लोन कैसे ले | Google Pay Loan 10K
Dhani Personal Loan AppDhani App Personal Loan 2025: धनी ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें? जानें पात्रता, ब्याज दर, आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया
पंजाब नेशनल बैंक से लोनPNB Personal Loan: वेतनभोगी कर्मचारी के लिए 40 लाख तक का लोन, पंजाब नेशनल बैंक से लोन के लिए ऐसे करें आवेदन
HDFC Personal LoanHDFC Personal Loan: बिना किसी गारंटी के 50000 से 10 लाख तक का पर्सनल लोन, जानें पूरी प्रक्रिया

Navi App Personal Loan Benefit- नवी ऐप से पर्सनल लोन लेने के फायदे

  • Navi App आरबीआई और एनबीसीसी द्वारा अप्रूव्ड है।
  • नवी ऐप best loan app 2024 list में शामिल है.
  • आधार कार्ड और पैन कार्ड पर लोन लेने की प्रक्रिया को पूरा किया जाता है.
  • 10000 का आधार लोन तुरंत ले सकते है.
  • 5 से 10 मिनट के अन्दर पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  • अधिकतम 25 लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है।
  • Navi App low cibil score पर लोन देता है.
  • ब्याज दरें मात्र 5.9% से शुरू होती है।
  • Navi App पर्सनल लोन के लिए कोई प्रोसेसिंग फीस चार्ज नहीं करता है.

Navi App Personal Loan Interest Rate- नवी ऐप पर्सनल लोन की शुरुआती ब्याज दर

पर्सनल लोन पर लगने वाला व्याज दर आवेदक की एलिजिबिलिटी पर भी निर्भर करती है। बैंक हो या मोबाइल ऐप आवेदक के कई कारकों को ध्यान में रखते हुए ब्याज दर निर्धारित किया जाता है जैसे- जॉब प्रोफाइल, क्रेडिट स्कोर, लोन भुगतान रिकॉर्ड, मासिक आय आदि. Navi App Personal Loan की शुरुआती ब्याज दर मात्र 9.9% से अधिकतम 45% तक हो सकती है।

नवी ऐप से कम व्याज दर पर लोन लेना चाहते है तो आपका सिबिल 800 होना चाहिए. अगर आप लोन लेने के लिए अपना सिबिल स्कोर पता करना चाहते है तो बैंक या online cibil score check website से जान सकते है. आधार कार्ड और पैन कार्ड की डिटेल्स को शेयर करके तुरतं सिबिल स्कोर चेक कर सकते है.

Navi App Loan Eligibility Criteria: पात्रता

नवी ऐप पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए सुनिश्चित करें कि आप निम्न एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के दायरे में आते हैं –

  • सुनिश्चित करें कि आप अनिवार्य रूप से भारतीय नागरिक हैं।
  • प्रमाण दें कि आपकी उम्र 21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच है।
  • आपके पास अनिवार्य रूप से इनकम का कोई सोर्स है, यानि आप नौकरी पेशा या गैर नौकरी पेशा आवेदक हैं।
  • सुनिश्चित करें कि आपके पास सारे केवाईसी दस्तावेज उपलब्ध हैं।
  • जांच लें कि आपका सिबिल स्कोर 650 से अधिक है।
  • आपकी वार्षिक इनकम अनिवार्य रूप से ₹3,00,000 से अधिक है।

Navi App Personal Loan डाक्यूमेंट्स

  • आधार कार्ड (AAdhar card)
  • एड्रेस प्रूफ (Address Proof)
  • पैन कार्ड (Pan Card)
  • ईमेल आईडी (Email)
  • बैंक स्टेटमेंट
  • सैलरी स्लिप
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  • एक सेल्फी।

Navi Loan App Download कैसे करें?

सबसे पहले आपके पास अच्छी इन्टरनेट स्पीड होनी चाहिए जिसके मोबाइल में जल्दी डाउनलोड किया जा सके. Navi application download करने के लिए-

गूगल प्लेस्टोर अथवा आईफोन स्टोर को ओपन करना होगा. फिर आपको सर्च बार में “Navi Loan” लिखकर सर्च करना है. आपको कई loan app लिस्ट निकलकर मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगी. आपको सिर्फ “Navi: Investments, Loans & UPI” पर क्लिक करना है. क्लिक करते ही आपके मोबाइल में यह App डाउनलोड हो जाएगी. पर्सनल लोन अप्लाई करने के लिए Navi Loan App Install करना है. डाउनलोड करने के बाद इंस्टाल पर क्लिक कर दे अब आप navi App Open कर सकते है.

पर्सनल लोन के लिए नवी एप में लॉगिन कैसे करें?

पर्सनल लोन आवेदन करने के लिए नवी एप अकाउंट ID बनानी होती है इसलिए Navi App accoount लॉगिन करने की प्रक्रिया बताने जा रहे हैं:

  1. आपको सबसे पहले अपने Mobile पर नवी इंस्टेंट लोन एप को ओपन कर लेना है
  2. “Login/Signup” का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करना है। 
  3. अब मोबाईल नंबर भरना होगा जिससे आपने नावी पर्सनल लोन एप पर अकाउंट बन जायेगा.
  4. वेरीफाई करें और “Verify” वाले बटन पर क्लिक करें। 
  5. अब एक OTP मिलेगा जिसे आपको बॉक्स में भरकर वेरीफाई करना है। 
  6. अब आप एप में लॉगिन हो जाएंगे.

Navi App Personal Loan Online Apply | नवी ऐप से पर्सनल लोन के लिए आवेदन

Navi App रियल लोन ऐप है. इस ऐप ने लाखो लोगो का भरोशा जीता है. जिसकी वजह से लोग अपने पैसो की जरुरत को तुरंत पूरा करते है. अगर आप भी तत्काल लोन लेना चाहते है तो Navi App Personal Loan Online Apply कर सकते है। इसके लिए आपको नीचेदिए गए चरणों का पालन करना होगा.

  1. नवी ऐप पर्सनल लोन लेने के लिए गूगल प्ले स्टोर से नवी ऐप को डाउनलोड कर लें।
  2. मोबाइल नंबर के माध्यम से अकाउंट बना ले.
  3. आधार कार्ड और पैन कार्ड की डिटेल्स शेयर करें.
  4. अकाउंट बनने के बाद “loan Section” में जाए.
  5. Personal Loan” के विकल्प पर क्लिक करें।
  6. अब “Apply” के बटन पर टैब कर दें.
  7. एप्लीकेशन फार्म में मांगे गए जरूरी बेसिक डीटेल्स दर्ज करिए।
  8. केवाईसी डॉक्युमेंट्स अपलोड कर दें।- आधार कार्ड और पैन कार्ड
  9. Loan Amount” सिलेक्ट करके फॉर्म को सबमिट कर लें।
  10. दस्तावेजों का सत्यापन होने के बाद आपके बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

शिकायत और पूछताछ के लिए नवी लोन कस्टमर केयर नंबर

  • हेल्पलाइन नंबर: +91 81475 44555
  • ईमेल आईडी: help@navi.com
  • ईमेल पता: grievance@navi.com
  • अधिकारिक वेबसाइट: https://navi.com/
  • Address: Ground Floor, Salarpuria Business Center, #93,4th B Cross Road 5th A Block, Koramangala Industrial Layout Bangalore (560095)

Leave a Comment