Low Cibil Score Loan Apply: खराब सिबिल के कारण लोन नहीं मिल पा रहा है तो अब चिंता की कोई बात नहीं है आजा हम आपको खराब या कम सिबिल स्कोर पर लोन कैसे ले इसके बारे में बिस्तार से बताने जा रहे है. जिसे जानकर अपने सिबिल स्कोर को ठीक भी कर पायेगे और 1 लाख तक का लोन आसानी से प्राप्त कर सकते है.
लो सिबिल होने पर लोन प्राप्त करने में कई दिक्कतों का समाना करना पड़ता है. आपातकालीन परिस्थितियों में अक्सर लोन की जरुरत होती पर ख़राब सिबिल होने के कारण कोई भी बैंक या फिर एनबीएफसी संस्था लोन देने से मन कर देती है. इस आर्टिकल के माध्यम से समझेंगे कि खराब सिबिल स्कोर के बावजूद लोन के लिए आवेदन कैसे करें. लो सिबिल को ठीक कैसे कर सकते है. तो चलिए जानते है Low Cibil Score Loan होने पर बिना किसी झंझट के 1 लाख लोन कैसे मिलेगा.
Low Cibil Score Loan
cibil score तीन संख्या वाला नंबर होता है जो 300 से 900 के बीच माना जाता है। जिस किसी यूजर का 750 या उससे ऊपर का स्कोर होता है उस यूजर का स्कोर अच्छा माना जाता है, जबकि 650 से नीचे का स्कोर कमज़ोर या खराब स्कोर माना जाता है. बैंक्स और वित्तीय संस्थानों द्वारा व्यक्ति का सिबिल स्कोर तय किया जाता है.
750 अच्छा सिबिल स्कोर माना जाता है. इस स्कोर पर आप किसी भी बैंक या बित्तीय संस्था से तुरंत लोन की सुविधा प्राप्त कर सकते है. कम सिबिल वालो को लोन मिलना कठिन हो सकता है पर कुछ एनबीएफसी संस्था है जो खराब सिबिल होने पर भी लोन की सुबिधा देती है. पर इसके लिए आपको अधिक व्याज देना पड़ सकता है.
लोन के लिए सिबिल स्कोर (Cibil Score) क्यों जरुरी होता है?
जब कोई आवेदक लोन के लिए आवेदन करता है तो बैंक या फिर नॉन-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (NBFCs) सबसे पहले उस आवेदक का सिबिल स्कोर चेक करती है. जिसके लिए आवेदक का आधार कार्ड और पैन कार्ड डिटेल्स मांगी जाती है. पैन कार्ड नंबर से आवेदक की क्रेडिट हिस्ट्री के बारे में पता लग जाता है. और उस क्रेडिट हिस्ट्री के आधार पर सिबिल स्कोर के बाए में जानकारी भी मिल जाती है
अगर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री ख़राब है या फिर आपका सिबिल स्कोर कम है तो आपको लोन मिलना बहुत मुश्किल हो सकता है. इसलिए लोन के लिए 650 से अधिक का सिबिल स्कोर होना जरुरी होता है.
सिबिल खराब होने के क्या कारण है?
Low Cibil Score Loan लेने से पहले ये समझन जरुरी है कि सिबिल खराब होने के क्या कारण होते है जो इस प्रकार है:-
- बिल का देर से भुगतान करना, ये सबसे बडा कारण है.
- बार-बार लोन के लिए आवेदन करने से आपका क्रेडिट स्कोर ख़राब हो सकता है.
- पुराने लोन में कुछ बाकी भुगतान समय पर न करना
- अगर ज्यादातर अनसिक्योर्ड लोन लेते है तो CIBIL Score कम हो सकता है.
- समय समय पर क्रेडिट स्कोर चेक करने से भी सिबिल पर असर पड़ता है.
1 लाख का लोन ख़राब सिबिल स्कोर पर कैसे प्राप्त करें? (Low Cibil Score Loan Apply)
अगर किसी भी कारण से आपका सिबिल लो या खराब हो गया है तो कई तरीके से जिससे आप बिना सिबिल या फिर खराब सिबिल स्कोर के इंस्टेंट लोन प्राप्त कर सकते है. तो चलिए जानते है ख़राब सिबिल स्कोर पर 1 लाख लोन कैसे ले-
गिरवी लोन (Secured Loan)
आप अपनी संपत्ति जैसे कि सोना, फिक्स्ड डिपॉजिट, या मकान को गिरवी रखकर इंस्टेंट लोन प्राप्त कर सकते हैं। इस प्रकार के लोन के लिए अच्छा सिबिल होना जरुरी नहीं होता है. अपनी किसी भी संपत्ति को गिरवी रखकर खराब सिबिल स्कोर पर लोन प्राप्त कर सकते है.
गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (NBFCs) के माध्यम से
कुछ NBFCs कंपनी है जो लो सिबिल स्कोर वाले व्यक्तियों को भी लोन प्रदान करती हैं, हालांकि उनकी ब्याज दरें सामान्य से अधिक होती हैं। गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (NBFCs) के माध्यम से लोन के लिए अप्लाई करे तो ब्याज दरों के बारे में जरुर समझ ले.
पर्सनल लोन ऐप्स से मिल सकता है खराब सिबिल पर लोन
कुछ डिजिटल लोन ऐप्स से Low Cibil Score Loan लिया जा सकता है. जिसके लिए आपको अपनी मासिक आय और नौकरी के बारे में जानकारी देनी होगी. साथ ही अपने पर्सनल डाक्यूमेंट्स की डिजिटल स्कैन कॉपी को भी जमा करना होता है जैसे की आधार कार्ड, पैन कार्ड जरुरत पड़ने पर सैलरी स्लिप भी मांग सकते है.
ख़राब सिबिल स्कोर पर लोन लेने पर होते है ये नुकसान
- कम सिबिल स्कोर वाले व्यक्ति जब लोन लेते हैं तो उन्हें बहुत ज्यादा ब्याज देना पड़ता है।
- कई मामलों में लोन लेने के लिए आपको गारंटी की भी जरूरत पड़ जाती है।
- लोन चुकाने के लिए आपको बहुत कम समय अवधि मिलती है।
- लोन लेने पर बहुत ज्यादा प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्ज भी ज्यादा लगते हैं।
- लोन की राशि आपको बहुत कम ऑफर होती है।
सिबिल स्कोर चेक ऑनलाइन फ्री में कैसे करें
Low Cibil Score Loan आवेदन करने से पहले फ्री में सिबिल चेक करने के लिए Axis bank, ICICI Bank,HDFC Bank की वेबसाइट पर जाकर या फिर मोबाइल App के जरिये घर बैठे अपना ऑनलाइन फ्सिबिल स्कोर चेक कर सकते है.
खराब सिबिल को कैसे ठीक करें
- अपने क्रेडिट कार्ड और लोन की किस्तों का समय पर भुगतान करें।
- अपनी क्रेडिट कार्ड लिमिट का 30% से कम उपयोग करने की कोशिश करें।
- जब तक आपका CIBIL स्कोर नहीं सुधरता, तब तक नए लोन के लिए आवेदन करने से बचें।
- अपनी क्रेडिट रिपोर्ट को नियमित रूप से जांचते रहें और उसमें किसी भी गलती को तुरंत सही करवाएं।
- यदि आपके पास कई क्रेडिट कार्ड हैं और उनका उपयोग नहीं करते हैं, तो उन्हें बंद कर दें।
निष्कर्ष
ख़राब सिबिल होने पर लोन मिल पाना आसान नहीं होता है पर कुछ तरीके है जो इस पोस्ट में हम बता चुके है इन तरीको से आप Low Cibil Score Loan प्राप्त कर सकते है. इस तरह का लोन प्राप्त करने के लिए अच्छा सिबिल होना जरुरी नहीं है. पर भविष्य में आपको लोन लेने में कोई कठिनाई न हो इसके लिए आपको अपने सिबिल स्कोर को अच्छा करने की जरूरत है.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
सिविल खराब होने पर कौन सा बैंक तुरंत लोन देता है
कोटक महिंद्रा बैंक, हीरो फ़िनकॉर्प, आईसीआईसीआई एचएफ़सी, आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड लो सिबिल पर लोन ले सकते है
सिबिल स्कोर ठीक होने में किनता समय लगता है
6 महीने से 1 साल लग सकते है.
सिबिल बार बार चेक करने से क्या होता है?
चेक करने से सिबिल स्कोर पर कोई फर्क नहीं पड़ता है.
कितने सिबिल पर लोन मिल सकता है?
650 से अधिक के सिबिल स्कोर पर लोन प्राप्त कर सकते है.
किस डाक्यूमेंट्स से सिबिल स्कोर चेक कर सकते है?
सिर्फ पैन कार्ड से
क्या आधार कार्ड से CIBIL स्कोर चेक किया जा सकता है?
आधार कार्ड से सिबिल स्कोर चेक नहीं कर सकते है.