ShriRam Finance Personal Loan Online Apply: श्रीराम फाइनेंस कई तरह की वित्तीय सेवाएं और लोन सुविधाएं प्रदान करती है। ये भारत की एक प्रमुख नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी में से एक है. अगर किसी इमरजेंसी में लोन की जरुरत है तो ShriRam Finance Personal Loan Apply करके घर बैठे 5 लाख से 20 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते है.
ShriRam Finance पर्सनल लोन आवेदन करने के लिए न्यूनतम डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है. जरुरी पेपर वेरीफाई हो जाने के बाद सिर्फ 5 मिनट में लोन का पैसा अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिया जाता है. shriram finance personal loan interest rate की बात करें तो आवेदक की पात्रता के अनुसार ही व्याज दर तय किया जाता है.
अगर आपको कम व्याज पर पर्सनल लोन चाहिये, तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े. यहाँ हमने ShriRam Finance Personal Loan से जुडी सभी जानकारी विस्तार से दी है. जिसके आपको Personal loan apply करने में कोई समस्या का समाना न करना पड़े.और साथ ही जानेगे ShriRam Finance Personal Loan 2025 के तहत लोन के लिए जरुरी पेपर, पात्रता, व्याज दर,और आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है.
ShriRam Finance Personal Loan Details
आर्टिकल | श्रीराम फाइनेंस पर्सनल लोन |
लोन | पर्सनल लोन |
कितना लोन मिलेगा | 5 लाख से 20 लाख तक |
ब्याज दर | 12% से शुरू |
भुगतान अवधि | 12 से 60 महीने |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://www.shriramfinance.in/ |
श्रीराम फाइनेंस पर्सनल लोन क्या है? | ShriRam Finance Personal Loan

श्रीराम फाइनेंस नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी है. जो RBI के सभी नियमो के तहत लोन देने के काम करती है. इस कंपनी की सबसे बडी खासियत यह है कि आपको लोन का अप्रूवल कुछ ही समय में मिल जाता है. श्रीराम फाइनेंस कंपनी से गाडी के लिए लोन, पर्सनल लोन, घर बनवाने हेतु लोन, बिज़नेस के लिए लोन आदि तरह का लोन ले सकते है.
लोन आवेदन की प्रक्रिया बहुत ही सरल और आसान है. लोन लेने के लिए श्रीराम फाइनेंस लोन एप (ShriRam Finance Loan App) या इसकी वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है. अब तक लाखो लोगो ने इस कंपनी से कई तरीका का लोन लिया है. अगर आप भी लोन लेना चाहते है तो श्रीराम फाइनेंस से लोन के लिए अप्लाई कर सकते है.
ये कोलेट्रल फ्री लोन होता है. जिसके लिए आपको गारंटर की जरुरत नहीं पड़ने वाली है. बिना गारंटी के 20 लाख तक का पर्सनल लोन श्रीराम फाइनेंस से ले सकते है.
Read More : Pan Card Loan 50000: अब 1 साल के लिए ले सकते है पैन कार्ड पर 50000 का लोन, जाने पूरी जानकारी
श्रीराम फाइनेंस पर्सनल की विशेषताएं एवं लाभ | Benefits of ShriRam Finance Personal Loan
- डिजिटल तरीके से फटाफट लोन प्राप्त कर सकते है.
- श्रीराम फाइनेंस कोलैट्रल-फ्री लोन देती है.
- अप्रूवल के लिए किसी भी गारंटर की जरूरत नहीं है.
- कम क्रेडिट स्कोर पर भी पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- ShriRam Finance Personal Loan Apply करने के लिए कोई भी प्रोसेस फीस नहीं देनी होती है.
- मेडिकल इमरजेंसी, ट्रेवल लोन, वेडिंग लोन, होम रिनोवेशन लोन आदि के लिए फटाफट लोन मिल जाता है.
- कम इनकम वाले भी पर्सनल लोन ले सकते है.
- लोन का अप्रूवल मिलते ही 72 घंटे के अन्दर क्रेडिट कर दी जाती है।
- वेबसाइट और एप के माध्यम से लोन के लिए अप्लाई कर सकते है.
- समय समय पर लोन ऑफर भी मिलता है.
ShriRam Finance Personal Loan Interest Rate | श्रीराम फाइनेंस पर्सनल लोन की ब्याज दर
श्रीराम फाइनेंस 12% से 22% वार्षिक व्याज दर पर लोन देती है. व्याज दर आवेदक के डाक्यूमेंट्स के आधार पर तय की जाती है. श्रीराम फाइनेंस सिविल स्कोर, इनकम, बैंक स्टेटमेंट और भी कई जरुरी चीजो को देखते हुए लोन को प्रोसेस करती है. अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो तुरंत लोन का अप्रूवल मिल जाता है.
कम व्याज पर पर्सनल लोन लेने के लिए क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी होना बहुत जरुरी है. अगर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी नहीं है. और कोई भी बैंक लोन नहीं दे रही तो आपको पर्सनल लोन मिल सकता है. जिसके लिए आपको अधिक व्याज देना होगा. ये लगभग 18 से 28% तक हो सकता है.
श्रीराम फाइनेंस से पर्सनल लोन लेने की योग्यता | ShriRam Finance Personal Loan Eligibility
- आवेदक को भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- सिबिल स्कोर 750 या उससे अधिक होना चाहिए।
- लोन चुकाने के लिए कोई इनकम सोर्स होना चाहिए.
- किसी और बैंक से लोन लिया नहीं होना चाहिए.
- डाक्यूमेंट्स में दी गयी डिटेल्स सही होना जरुरी है.
ShriRam Finance Personal Loan Documents | श्रीराम फाइनेंस पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज
- पहचान प्रमाण पत्र- आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैनकार्ड
- एड्रेस प्रूफ- पासपोर्ट, बिजली बिल, पानी बिल
- पासपोर्ट साइज कलर फोटो
- पिछले 3 महीने की ITR
- एक कैंसिल चेक
- पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- e-NACH फॉर्म
ShriRam Finance Personal Loan Online Apply | ऐसे करे पर्सनल लोन के लिए आवेदन
श्रीराम फाइनेंस पर्सनल लोन के लिए आवेदन मोबाइल ऐप और वेबसाइट के माध्यम से कर सकते है. ShriRam Finance पर्सनल लोन अप्लाई कैसे करना है इस प्रक्रिया यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

ShriRam Finance Personal Loan Online Apply: श्रीराम फाइनेंस पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करें
- इंस्टेंट लोन के लिए सबसे पहले आवेदक को श्रीराम फाइनेंस की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- अब आपको होम पेज पर Loans के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- ड्रापमेन्यू में Personal Loan का चुनाव करें.
- अब आपके सामने पर्सनल लोन “Apply Online” का पेज खुल जाएगा.
- यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर, पोस्टल पिन कोड और लोन की राशि दर्ज करनी होगी और Apply Now पर क्लिक कर देना है।
- इंस्टेंट लोन के लिए श्रीराम फाइनेंस कंपनी के प्रतिनिधि आपके मोबाइल या फिर व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क करेंगे.
ShriRam Finance Loan App से करें पर्सनल लोन के लिए आवेदन:

मोबाइल के माध्यम से अप्लाई करने के लिए आपको अपने मोबाइल में “श्रीराम फाइनेंस ऐप” को इनस्टॉल करना होगा. बहुत ही आसान तरीके से घर बैठे लोन के लिए आवेदन कर सकते है. मोबाइल ऐप में माध्यम से आवेदन के लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- इंस्टेंट लोन सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर ओपन करें।
- अब प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स में ShriRam One: Loan, FD, UPI मोबाइल ऐप को डाउनलोड कर लें।
- अब इस ऐप को ओपन करके मोबाइल नंबर से लॉगिन कर लें।
- होम पेज में नीचे की तरफ “Products” के लिंक पर क्लिक करें।
- अप आपके मोबाइल स्क्रीन पर लोन का बिकल्प मिल जायेगा.
- Loans बिकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपको विंडो में Personal Needs पर क्लिक करना होगा.
- फिर विकल्प में Personal Loan पर क्लिक कर दें।
- स्क्रीन पर लोन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा, यहाँ अपनी पर्सनल जानकारी औरआधार कार्ड और पैनकार्ड का विवरण भरना होगा।
- इसके बाद “Terms & Condition” के चेकबॉक्स में क्लिक करके Apply Now के बटन पर क्लिक कर दें।
- instant loan mobile app से अप्लाई कर चुके है. कुछ समय बाद कंपनी के कर्मचारी आपसे जुडेगे.
निष्कर्ष
आशा करता हूँ इस पोस्ट के माध्यम से ShriRam Finance Personal Loan कैसे मिलेगा की प्रक्रिया भी आपको समझ आ गयी होगी. इस पोस्ट में ShriRam Finance Personal Loan के बारे में सभी जानकारी दे दी है. अगर अर्जेंट पर्सनल लोन की आवश्यकता होती है तो ShriRam Finance से लोन आवेदन करके तुरंत 5 से 20 लाख तक का लों मिल जायेगा. इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव या सवाल है तो नीचे कमेंट में बतायें.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
श्रीराम फाइनेंस से खराब सिबिल पर लोन कैसे मिलेगा?
आय प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, और बैंक स्टेटमेंट जरूरी डाक्यूमेंट्स के आधार पर पर्सनल लोन मिल सकता है.
श्रीराम फाइनेंस में पर्सनल लोन पर कितना ब्याज लगता है?
आमतौर पर, ब्याज दर 10% से 20% तक हो सकती है.
क्या श्रीराम फाइनेंस पर्सनल लोन के लिए सेफ है?
ShriRam Finance RBI के सभी नियमो का पालन करके पर्सनल लोन प्रदान करती है.
श्रीराम फाइनेंस से वेतनभोगी पर्सनल लोन आवेदन कर सकते है.
वेतनभोगी कर्मचारी को ShriRam Finance LTD से आसानी से लोन मिल जाता है.