AAdhar Loan: आज के समय में छोटा लोन आसानी से मिल जाता है. जिसके लिए आपको आधार कार्ड की जरुरत होगी. हम आपको आधार कार्ड पर 30000 का लोन कैसे मिलेगा इसके बारे में जानकारी देने जा रहे है. जो आपको तुरंत पैसो की आवश्यकता को पूरा कर सकता है. सिर्फ घर बैठे मोबाइल से आबेदन करके सिर्फ 5 मिनट में लोन प्राप्त कर सकते है.
कई बैंक या फिर फिनटेक कंपनियों आधार कार्ड पर लोन की सुबिधा देती है. यह लोन कैसे प्राप्त किया जा सकता है. आधार कार्ड पर लोन प्राप्त करने के लिए किन-किन शर्तों का पालन करना होगा. आइए, विस्तार से समझते हैं, आधार कार्ड पर 30000 का लोन कैसे ले, लोन के लिए डॉक्यूमेंट, पात्रता और आवेदन की जानकरी इस आर्टिकल में मिल जाएगी.
5000 से 30000 रुपये तक का Aadhar Loan
आधार लोन एक प्रकार का पर्सनल लोन है, जो आपके आधार कार्ड नंबर (Aadhar Card Number) के जरिए केवाईसी (KYC) वेरिफिकेशन के बाद दिया जाता है। कई फिनटेक कंपनियों है जो आधार कार्ड पर लोन की सुविधा देती है. छोटी रकम का लोन जैसे- 5000 का तुरंत लोन, 20000 का लोन आधार कार्ड पर, और अधिकतम 50000 तक का लोन आधार से निकाल सकते है.
इसमें ज्यादा दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं होती और यह प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल होती है। जिसके लिए आपको किसी भी बैंक जानें की भी जरुरत नहीं है. सिर्फ मोबाइल से लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है.
Read More : महिला शादी के बाद पैन कार्ड में नाम कैसे बदलें? आसान तरीका | Change Name In PAN Card After Marriage
आधार लोन के लिए आवश्यक शर्तें
- आधार कार्ड पर लोन आवेदक की आयु 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- न्यूनतम मासिक आय ₹10,000 – ₹15,000 होनी चाहिए।
- क्रेडिट स्कोर 650 या उससे अधिक होना जरुरी है.
- भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
- एक चालू बैंक खाता होना चाहिए,
- बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए.
आधार कार्ड पर लोन देने वाली फिनटेक कंपनियों के नाम और लोन राशी
- Bajaj Finserv – से आधार कार्ड पर 20000 का लोन मिल जाता है.
- PaySense – 10000 से 50000 तक आधर लोन
- MoneyTap – 5000 से 40000 तक
- KreditBee – सिबिल के आधार पर 1 लाख तक
- Home Credit – 30 000 से 60,000 तक का लोन
- Goolge Pay – 10000 तक का इंस्टेंट लोन ले सकते है.
- Phone Pe – आधार कार्ड लोन 2 लाख तक का ऑफर करता है
- Swift App – 10000 से 20000 रूपये तक का लोन

आधार लोन के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स (Aadhar Loan Documents)
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- इनकम प्रूफ
- बैंक अकाउंट
- एक सेल्फी
- बैंक स्टेटमेंट (जरुरत पड़ने पर)
AAdhar Loan Interest Rate | आधार कार्ड लोन की ब्याज दरें
आधार कार्ड लोन पर लगने वाली व्याज दर 12% से 36% प्रति वर्ष तक हो सकती है। ये आपकी प्रोफाइल पर निर्भर करता है कि आपको प्रति वर्ष कितना व्याज देना पड़ सकता है. कुछ कंपनियों की व्याज समय समय पर बदलती रहती है.
आधार लोन के लिए सिबिल स्कोर (Cibil Score)
जिसके लिए आप online cibil score चेक करने वाली वेबसाइट पर विजिट कर सकते है या फिर नजदीकी बैंक जाकर अपनी सिबिल के बारे में जान सकते है. फिनटेक कंपनियों के माध्यम से आधार लोन के लिए कम से कम 500 से अधिक का सिबिल होना चाहिए.
प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees)
आपको बता दे जब भी लोन आपको मिलता है तो कुछ कंपनिया 2% – 4% प्रोसेसिंग फीस चार्ज करती है. ये आपकी लोन अमाउंट पर निर्भर करता है की आपको कितना प्रोसेसिंग फीस देना होगा.
Aadhar Loan Apply Online: आधार कार्ड पर लोन 5000 से 30,000 रुपये तक के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
Aadhar card Loan Online Apply 30000 कैसे करें. आधार कार्ड पर लोन लेने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
- आधार लोन लेने के लिए बैंक या फिनटेक कंपनी की वेबसाइट या ऐप (Loan App) पर जाएं
- अब मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर डालकर रजिस्टर करें।
- रजिस्टर होने के बाद आधार कार्ड से OTP वेरिफिकेशन करें।
- इसके बाद कितने का लोन लों लेना है लोन अमाउंट को दर्ज करें.
- KYC प्रोसेस के लिए पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट, सेल्फी आदि आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- लोन आवेदन स्वीकार होने के बाद लोन राशि सीधे बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाती है.
लोन चुकाने की अवधि
आमतौर पर 3 महीने से 36 महीने तक की अवधि मिलती है। आप अपनी आवश्यकता के अनुसार EMI चुन सकते हैं। जिससे आप आसानी से लोन की क़िस्त हर महीने भर पायेगे और लोन भी पूरा हो जायेगा. LOAN EMI भरने के लिए आपको कही जाने की जरुरत नहीं है. ये ऑनलाइन तरीके से आपके बैंक अकाउंट से हर महीने काट लिया जाता है.
निष्कर्ष
यहाँ हमने आधार कार्ड पर 30000 का लोन किसे मिल सकता है इसके बारे में लोन app के बार में बताया है. अगर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी है तो आपको अपने आधार कार्ड पर पर्सनल लोन की सुविधा मिल जाती है. अगर आपको भी पैसों की तंगी है और तत्काल लोन की जरूरत है, तो आज ही किसी भरोसेमंद फिनटेक ऐप या बैंक से संपर्क करें और अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा करें।
Read More : Pan Card Loan Apps 2025 : सिर्फ 5 मिनट में पैन कार्ड पर 5 लाख तक का लोन देने वाले मोबाइल ऐप्स
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
क्या गरीब व्यक्ति को तुरंत लोन मिल सकता है?
आचे सिविल पर 50000 का लोन मिल सकता है.
सिर्फ आधार कार्ड पर लोन ले सकते है?
लोन के लिए आधार कार्ड के साथ पैन कार्ड होना बहुत जरुरी होता है.
आधार कार्ड पर किस प्रकार का लोन मिलता है
इंस्टेंट पर्सनल लोन
500 के सिबिल पर लोन चाहिए
फिनटेक कंपनिया – Bajaj Finserv, Home Credit , Swift App से लोन आवेदन कर सकते है.
आधार कार्ड पर लगने वाली व्याज दर क्या है?
12% से 36% तक हो सकती है.